नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दोनों राज्यों में तेज हवा भी चलने के आसार हैं। दिल्ली और एनसीआर में भी तेज हवा चलने और हल्के बादल होने की संभावना है। वहीं, राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल तक मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलावा कोंकण के उत्तरी इलाकों और गोवा में भी बारिश हो सकती है। बुधवार तक केरल और कर्नाटक के भीतरी इलाकों में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय में तूफान आ सकता है। वहीं, पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है।
अब बात हीटवेव और गर्मी की करते हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और कर्नाटक में हीटवेव रहेगी। मध्यप्रदेश के भी कई इलाकों में काफी गर्मी रहने का अनुमान है। बिहार के तमाम शहरों में हीटवेव देखी जा रही है। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र के साथ वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर में हीटवेव का कहर देखने को मिल सकता है। पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में काफी उमस रहेगी। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस साल देश में काफी गर्मी पड़ेगी। वहीं, मॉनसून के सीजन में जबरदस्त बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है।