newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानिए मौसम विभाग ने और क्या बताया

Weather Update: मौसम इस साल लगातार करवट लेता रहा है। जनवरी से लेकर मार्च के पहले हफ्ते तक काफी ठंड रही। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में काफी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन तक बर्फबारी और बारिश का दौर तमाम राज्यों में बना रहने के आसार हैं।

नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर अभी खत्म होता नहीं दिख रहा। दिल्ली में कुछ जगह रविवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। इस तरह का मौसम 27 मार्च तक बने रहने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे इलाकों, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगह बारिश होगी। इसके अलावा इन राज्यों में आंधी और तूफान जैसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है। दिल्ली और एनसीआर में कई जगह एक हफ्ते तक बादलों का डेरा बना रह सकता है। कई जगह हल्की बारिश होने की भी संभावना है। बारिश और बादल छाए रहने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा और इससे गुनगुनी ठंड का अहसास लोगों को होता रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में मौसम के करवट लेने के आसार है। पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार के 9 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार दिख रहे हैं। झारखंड में भी कई जगह बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अगले कुछ दिन तक इन राज्यों में मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग के इन ताजा अनुमान को देखें, तो अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद से ही हालात बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि इस साल भारत में खूब गर्मी देखने को मिलेगी। दक्षिण भारत के राज्यों में तो तापमान और उमस पिछले कई दिनों से काफी बढ़ा हुआ दिख रहा है।