newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: एक तरफ बर्फबारी और बारिश तो दूसरी ओर हीटवेव का कहर, जानिए मौसम विभाग ने आपके राज्य के लिए क्या अनुमान लगाया है

Weather Update: मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल देश में भीषण गर्मी पड़ेगी और फिर मॉनसून के सीजन में काफी बारिश भी होगी। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों वाले राज्यों में बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी मौसम का रंग अलग है।

नई दिल्ली। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी और बारिश देखने को मिल रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से तमाम सड़कें बंद होने की खबर है। वहीं, दिल्ली के पश्चिमी इलाके में तेज बारिश से मौसम थोड़ा सुहाना हो गया है। दिल्ली में अगले कुछ दिन बादल रहने और हल्की बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है।

पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ अन्य इलाकों में बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और त्रिपुरा में भी बारिश देखने को मिल सकती है। इन राज्यों में 24 अप्रैल तक गरज-चमक और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। पश्चिमी यूपी में बारिश होने और पूर्वी यूपी में हीटवेव के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में हीटवेव का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। ओडिशा में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है। मंगलवार और बुधवार को ओडिशा में तापमान थोड़ा गिर सकता है, लेकिन फिर हीटवेव का दौर शुरू होगा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, रायलसीमा में मौसम गर्म रहेगा। महाराष्ट्र के मध्य हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्यप्रदेश में भी भीषण गर्मी पड़ने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। अगले कुछ दिन तक इन राज्यों और इलाकों में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल देश में भीषण गर्मी पड़ेगी और फिर मॉनसून के सीजन में काफी बारिश भी होगी।