newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar BJP Protest: पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस, जानिए क्यों हुआ ये हंगामा?

Bihar BJP Protest: इस बीच कार्यकर्ताओं पर  वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। आंसू गैस के गोले भी दागे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के डाक बंगला चौराहे पर विधानसभा का घेराव करने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी। खबर है कि इस दौरान पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने नहीं बख्शा।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में आज जम्हूरियत का जनाजा उठा है और इस जनाजे को उठाने का काम किया है बिहार के मुख्यमत्री के नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने। कहते हैं कि एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में आलोचना अनिवार्य है, लेकिन अब बिहार की मौजूदा स्थिति देखकर लगता है कि वहां  लोकतंत्र खतरे में आ चुका है, क्योंकि अब नीतीश बाबू को आलोचना पसंद नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। दरअसल, आज विधानसभा में बीजेपी ने मुख्तलिफ मसलों को लेकर बीजेपी से तीखे सवाल किए, जिससे तिलमिलाई नीतीश बाबू की सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने का फरमान पुलिस को जारी कर दिया। इस बीच पुलिस ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी। जिसमें कइओं को चोटें आईं।

इस बीच कार्यकर्ताओं पर  वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। आंसू गैस के गोले भी दागे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के डाक बंगला चौराहे पर विधानसभा का घेराव करने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी। खबर है कि इस दौरान पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने नहीं बख्शा। उनके साथ भी बर्बरता की गई। ध्यान दें कि यह सबकुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा के घेराव करने की कोशिश पर पानी फेरने के मकसद से किया गया। बता दें कि विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार के बाहर के लोगों को बतौर शिक्षक भर्ती  का विरोध किया था।

दरअसल, बीते दिनों नीतीश कुमार सरकार एक प्रस्ताव लेकर आई थी, जिसके तहत बिहार के  बाहर के भी अभ्यर्थियों को भी बिहार में बतौर शिक्षक नियुक्त करने का प्रावधान शामिल था। जिसका बीजेपी ने विरोध किया।


आज इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में जमकर विरोध दिखा। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से इस बवाल पर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को घेरेगी।