
नई दिल्ली। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बैन लगा दिया है। बंगाल सरकार के इस बैन के बाद द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ममता बनर्जी से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिन से पश्चिम बंगाल में द केरला स्टोरी के शो हाउसफुल चल रहे थे। वहां कानून और व्यवस्था की भी कोई खराब स्थिति द केरला स्टोरी की वजह से पैदा नहीं हुई। सुदीप्तो सेन ने कहा कि अचानक सीएम ममता बनर्जी को लगा कि कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है। मैं उनसे अनुरोध कर रहा हूं कि एक बार आप फिल्म देख लीजिए। सुदिप्तो सेन ने कहा कि ममता बनर्जी को फिल्म देखकर उसपर गर्व होगा।
#WATCH | It is very unfortunate that Mamata Banerjee without watching the film has banned it. Not a single untoward incident has happened in the state because of the film. The decision to ban the film is politically motivated. I request her to watch the film and then take any… pic.twitter.com/qZQ8BlYlBt
— ANI (@ANI) May 9, 2023
बता दें कि ममता बनर्जी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उसमें उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का जिक्र करते हुए ऐसी फिल्मों को आधारहीन बताया था और कहा था कि इससे समाज में विघटन की समस्या पैदा हो सकती है। ममता बनर्जी के इस बयान के बाद ही पश्चिम बंगाल सरकार ने द केरला स्टोरी पर बैन लगाने का आदेश जारी किया। इस फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का इसके बाद बयान आया था। उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सरकारें इस तरह फिल्म पर बैन लगाती रहीं, तो वो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
इस बीच, आज सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने द केरला स्टोरी पर अंतरिम रोक न लगाने के केरल हाईकोर्ट के फैसले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने उठाया। चीफ जस्टिस ने इस मामले में 15 अप्रैल को सुनवाई करने की बात कही। बता दें कि केरल हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी द केरला स्टोरी पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मध्यप्रदेश और यूपी ने अब फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है।