newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

 Delhi: ‘LG वीके सक्सेना इस्तीफा दें…’, कंझावला मामले में AAP कार्यकर्ताओं ने किया राजभवन का घेराव

युवती संग हुई दरिंदगी मामले को लेकर दिल्लीवासी आक्रोशित हैं। आज मामले को लेकर लोगों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। कंझावला में युवती संग हुई दरिंदगी मामले में अब दिल्ली की राजनीति गरम हो चुकी है। हालांकि,  सीएम केजरीवाल मामले को संज्ञान में लेने के बाद ट्वीट कर साफ कर चुके हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि आरोपी कितने भी रसूखदार क्यों ना हो। उन्हें सजा मिलकर रहेगी। बता दें कि मामले में बीजेपी नेता के शामिल होने की भी खबर है। उधर, दिल्ली पुलिस ने मामले में संलिप्त सभी पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस ने आरोपियों के लिए पांच दिनों की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों के रिमांड की ही मंजूरी दी। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि इन तीन दिनों की रिमांड के दौरान आरोपी से मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जाए।

Kanjhawala Case

उधर, युवती संग हुई दरिंदगी मामले को लेकर दिल्लीवासी आक्रोशित हैं। आज मामले को लेकर लोगों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है। जिस पर डीसीडब्लू अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। मतृका युवती की मां ने भी पुलिस पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है। युवती की मां ने अपनी बेटी के साथ गलत होने की आशंका जाहिर की है। मृतका के परिजनों का कहना है कि युवती पर सेक्सुअल आसॉल्ट हुआ है। लेकिन बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने मामले में दुष्कर्म होने की बात को सिरे खारिज कर दिया था।

इसके साथ ही पूरे मामले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस पूरे मामले  को लेकर आज आप कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बैनर को लेकर राजभवन का घेराव किया है। एलजी   से इस्तीफे की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है। उधर, आप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए राजभवन के पास भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रदर्शन के दौरान निर्धारित सीमाओं का अतिक्रमण करने से गुरेज करे।

जानें पूरा माजरा

गौरतलब है कि नए साल से एक दिन पूर्व 23 वर्षीय युवती अपने दफ्तर से अपने घर लौट रही थी। तभी कार सवार युवकों ने उसे पांच किलोमीटर तक घसीटा। जिससे उसका शव पूरी तरह से क्षति विक्षत हो गया। युवती के शव के मांस भी फट गए थे। युवती अपने घऱ में अकेली कमाने वाली थी। वो एक इवेंट कंपनी में काम करती थी। युवती की मां ने कहा कि मेरी बेटी ही मेरी दुनिया थी। मेरा घर ही इससे चलता था। उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।