
नई दिल्ली। बीते दिन दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक करने मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद मंंगलवार को मोहम्मद जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया। बता दें कि फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर का नाम नूपुर शर्मा प्रकरण में सबसे ज्यादा उछाला था। क्योंकि जुबैर ने ही नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले बयान की क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद से ही नूपुर शर्मा को धमकियां भी मिलने लगी थी। वहीं जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर राजनेताओं से लेकर लिबरल गैंग की बौखलाहट सामने आ रही है। कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी समेत तमाम दल जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा कर रहे है। बता दें कि वैसे तो ट्विटर स्पेस एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से लोग किसी भी बहस पर विचार रखते है। लेकिन ट्विटर स्पेस में मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ अभद्र कमेंट कर रहे है।
दरअसल, ट्विटर स्पेस में फैक्ट चेकर करने वाले मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को चर्चा की गई। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस स्पेस में देश के प्रधानमंत्री का नाम भी घसीटा गया। इतना ही लिबरल गैंग जुबैर की गिरफ्तारी से इतना तिलमिलाए हुए है कि वो पीएम मोदी के मरने की कामना कर रहे है। जहां पूर देश पीएम मोदी की लंबी आयु और स्वस्थ होने की कामना करती है। वहीं ये गैंग पीएम के मारने की कामना कर रही है। इस स्पेस में शिवम नाम का शख्स कहता है कि साहब की उम्र इतनी लंबी कैसे होती जा रही है। इतने बुढ़ापे में भी। मैं उम्मीद करता हूं कि कम से कम उनसे तो लंबा जिएंगे, पर शायद वो दिन काफी दूर दिख रहा है। मुझे इस बात की हैरानी होती है हम अभी भी शायद नहीं सीख रहे है। जो हम सबकी ज्यादा इज्जत उछाली जा रही है और नाक रगड़ी जा रही है।
Modi hate mai itne pagal ho gaye hai ye Liberandus ab Modiji ke Zinda rehne pe bhi inhe chid hone lagi hai.
“Saheb Ki Humra Pata Nahi Kaise itni lambi hote ja rahi hai itne budape mai bhi” jaisi baate bolni pad rhi inhe ab? pic.twitter.com/aJhOSx89FP
— CIGGY (@ChaseMasterV_K) June 28, 2022
हैरान करने वाली बात ये है कि ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ और समाज में वैमनस्यता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मगर लिबरल गैंग की बौखलाहट पीएम मोदी पर निकाली जा रही है और उनकी मारने की कामना कर रहे हैं।