बिहार : कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की गाड़ी से शराब बरामद, 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार

मामले को लेकर विधायक संजय तिवारी का कहना है कि मेरी गाड़ी का इस्तेमाल राशन वितरण के लिए होता है। आज भी यह जगदीशपुर राशन बांटने के लिए गई थी। मैं इस बात से हैरान हूं कि यह सिमरी कैसे पहुंच गई। मेरी अभी उन कर्मचारियों से बात नहीं हुई है जो राशन वितरण के लिए गए थे।

Avatar Written by: May 14, 2020 11:10 am
bihar

नई दिल्ली। बिहार के बक्सर सदर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गाड़ी से पुलिस को शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। इस मामले में पुलिस ने विधायक के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। मामला बक्सर के सिमरी इलाके का है। जहां पुलिस ने कांग्रेस विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उसमें विदेशी शराब बरामद की गई।

bihar

कांग्रेस विधायक की गाड़ी पर बिहार विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ था। जिस समय विधायक की गाड़ी से विदेशी शराब बरामद हुई, उस वक्त वह खुद गाड़ी में मौजूद नहीं थे। गाड़ी में उस वक्त विधायक के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। मामले को लेकर विधायक संजय तिवारी का कहना है कि मेरी गाड़ी का इस्तेमाल राशन वितरण के लिए होता है। आज भी यह जगदीशपुर राशन बांटने के लिए गई थी। मैं इस बात से हैरान हूं कि यह सिमरी कैसे पहुंच गई। मेरी अभी उन कर्मचारियों से बात नहीं हुई है जो राशन वितरण के लिए गए थे।

mla sanjay kumar tiwari

वहीं मामले पर बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा, ‘हमने कार में सवार चार लोगों को रोका। जब वाहन ऐप के जरिए कार का पता लगाया गया तो यह जानकारी सामने आई कि यह गाड़ी विधायक की है। हमने इन चार लोगों के साथ-साथ गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।’

बता दें कि नीतीश की सरकार ने राज्य में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद यहां शराब बरामद होने के कई मामले सामने आते रहते हैं।