
नई दिल्ली। टीसीएस कंपनी में मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड मामले में अब एक बात सामने आई है। मानव की पत्नी निकिता शर्मा ने पति के द्वारा आरोपों पर सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा है। निकिता ने बताया कि मानव ने मेरे किसी और के साथ अफेयर के जो आरोप मुझ पर लगाए हैं वो शादी से पहले का मेरा पास्ट था। अब ऐसा कुछ भी नहीं है। निकिता ने उल्टा मानव पर आरोप लगाया कि वो बहुत शराब पीता था और कई बार मेरे साथ मारपीट भी की थी।
सुसाइड करने वाले TCS कंपनी के मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा ने कहा –
‘वो मेरा पास्ट था। जो चीजें थीं, वो शादी के पहले थीं। उन्होंने पहले भी कई बार सुसाइड करने का प्रयास किया। मैंने कई बार उन्हें बचाया था। वो मुझे शराब पीकर मारते थे’ https://t.co/qHfYbvap8V pic.twitter.com/Hcdk7FUfsr
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) February 28, 2025
निकिता ने बताया कि आत्महत्या से पहले जब मानव मुझे बार बार वीडियो कॉल कर रहा था तो मैंने मानव की बहन को यह बात बताई थी। मैंने उनसे कहा था कि मानव कुछ कर लेगा लेकिन उसकी बहन ने मुझसे कहा कि वो कुछ नहीं करेगा तुम रिलैक्स होके सो जाओ। निकिता ने यह भी दावा किया कि उसने मानव के पिता को मैसेज किया कि जाकर उसके कमरे में देख लें उसकी कुछ तबियत खराब है। निकिता ने वीडियो जारी करते हुए गुजारिश की है कि एक बार मेरी भी तो सुनो। निकिता ने कहा कि मैंने मानव के शराब पीकर अग्रेसिव होने की बात उसके मां बाप को फोन कर बताई थी और उनसे मुंबई आकर हमारे साथ रहने को कहा था मगर उन्होंने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये तुम दोनों पति पत्नी के बीच का मामला है।
निकिता ने कहा कि मानव के आत्महत्या करने से बाद जब मैं ससुराल गई तो वहां से मुझे धक्का देकर बाहर कर दिया गया। आपको बता दें कि मुंबई में टीसीएस कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने अपने आगरा स्थित घर पर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले मानव ने गले में फंदा डालकर रोते हुए वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था तथा उसके चरित्र पर भी उंगली उठाई थी।