newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TCS Manager Manav Sharma Suicide Case : मेरी भी तो सुनो…आगरा में सुसाइड करने वाले टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी ने रखा अपना पक्ष

TCS Manager Manav Sharma Suicide Case : निकिता ने बताया कि मानव ने मेरे किसी और के साथ अफेयर के जो आरोप मुझ पर लगाए हैं वो शादी से पहले का मेरा पास्ट था। अब ऐसा कुछ भी नहीं है। निकिता ने उल्टा मानव पर आरोप लगाया कि वो बहुत शराब पीता था और कई बार मेरे साथ मारपीट भी की थी।

नई दिल्ली। टीसीएस कंपनी में मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड मामले में अब एक बात सामने आई है। मानव की पत्नी निकिता शर्मा ने पति के द्वारा आरोपों पर सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा है। निकिता ने बताया कि मानव ने मेरे किसी और के साथ अफेयर के जो आरोप मुझ पर लगाए हैं वो शादी से पहले का मेरा पास्ट था। अब ऐसा कुछ भी नहीं है। निकिता ने उल्टा मानव पर आरोप लगाया कि वो बहुत शराब पीता था और कई बार मेरे साथ मारपीट भी की थी।

निकिता ने बताया कि आत्महत्या से पहले जब मानव मुझे बार बार वीडियो कॉल कर रहा था तो मैंने मानव की बहन को यह बात बताई थी। मैंने उनसे कहा था कि मानव कुछ कर लेगा लेकिन उसकी बहन ने मुझसे कहा कि वो कुछ नहीं करेगा तुम रिलैक्स होके सो जाओ। निकिता ने यह भी दावा किया कि उसने मानव के पिता को मैसेज किया कि जाकर उसके कमरे में देख लें उसकी कुछ तबियत खराब है। निकिता ने वीडियो जारी करते हुए गुजारिश की है कि एक बार मेरी भी तो सुनो। निकिता ने कहा कि मैंने मानव के शराब पीकर अग्रेसिव होने की बात उसके मां बाप को फोन कर बताई थी और उनसे मुंबई आकर हमारे साथ रहने को कहा था मगर उन्होंने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये तुम दोनों पति पत्नी के बीच का मामला है।

निकिता ने कहा कि मानव के आत्महत्या करने से बाद जब मैं ससुराल गई तो वहां से मुझे धक्का देकर बाहर कर दिया गया। आपको बता दें कि मुंबई में टीसीएस कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने अपने आगरा स्थित घर पर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले मानव ने गले में फंदा डालकर रोते हुए वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था तथा उसके चरित्र पर भी उंगली उठाई थी।