
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भुज से पाकिस्तान को अल्टीमेटम देते हुए कहा, सुख चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही। मोदी बोले, पाकिस्तान को आतंक की बीमारी से मुक्त करने के लिए पाकिस्तान की अवाम को आगे आना होगा। पाकिस्तान के नौजवानों को आगे आना होगा। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पर्यटन मानता है और यह दुनिया के लिए बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हमारी नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। ऑपरेशन सिंदूर ने इस नीति को और स्पष्ट कर दिया है। जो भी भारतीयों का खून बहाने की कोशिश करेगा, उसको उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा। भारत पर आंख उठाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन है।
#WATCH | Bhuj, Gujarat: “… sukh chain ki zindagi jiyo, roti khao, warna meri goli to hai hi…,” says PM Narendra Modi.
He further says, “The people of Pakistan need to come forward to get their country rid of terrorism. Their youth will have to come forward…'” pic.twitter.com/v84WxNjTGP
— ANI (@ANI) May 26, 2025
मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने 15 दिनों तक इंतजार किया कि क्या पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाएगा, लेकिन शायद आतंकवाद ही उनकी रोजी-रोटी है। जब उन्होंने कुछ नहीं किया, तो मैंने अपने सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी। हमने दुनिया को दिखाया कि हम आतंकवाद के ठिकानों को, उनके अड्डों को यहां बैठे-बैठे मिट्टी में मिला सकते हैं। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान कैसे बौखला गया, यह भी हमने देखा है।
#WATCH | Bhuj, Gujarat: PM Narendra Modi says, “Our policy against terrorism is that of zero-tolerance. Operation Sindoor made our policy crystal clear. Whoever will make us bleed will see a similar response. At no cost will they be spared. Operation Sindoor is a mission to save… pic.twitter.com/9LT86XKGrN
— ANI (@ANI) May 26, 2025
प्रधानमंत्री बोले, पाकिस्तान के हमले का जवाब हमने इतनी ताकत से दिया कि उनके एयरबेस आज भी आईसीयू में पड़े हैं। पाकिस्तान शरणागति के लिए मजबूर हो गया। पाकिस्तान को लगा अब बच नहीं सकते क्योंकि भारत ने रौद्र रूप दिखा दिया है। यह हमारी सेना की वीरता और बहादुरी का नतीजा था कि पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में सफेद झंडा लहराना शुरू कर दिया। हमने तो उन्हें पहले ही कहा था, हमारा लक्ष्य आतंकी ठिकाने थे, पाकिस्तान को बस चुप रहना था। लेकिन जब उसने भारत पर हमला करके गलती की तो उसकी सजा भी भुगतनी पड़ी।
#WATCH | Bhuj, Gujarat: PM Narendra Modi says, ” Our retaliation was so strong that their airbases are still in ICU… It was the valour and bravery of our forces that Pakistan waved the white flag… We had already told them, our target was your terror infrastructure; all you… pic.twitter.com/XxhBZicrh7
— ANI (@ANI) May 26, 2025
महिलाओं ने मोदी को भेंट किया ‘सिंदूर’ का पौधा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि 1971 की लड़ाई की वीरांगना माताओं ने यहां आकर मुझे आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने मुझे सिंदूर के वृक्ष का एक पौधा भी दिया। माताओं, बहनों आपका दिया हुआ यह सिंदूर का पौधा अब प्रधानमंत्री आवास में लगेगा।
Bhuj, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi was felicitated with a plant of Sindoor pic.twitter.com/XCE6TKNk7H
— IANS (@ians_india) May 26, 2025