
नई दिल्ली। आज नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है। उद्घाटन समारोह 2 सत्रों में होने जा रहा है। नए संसद भवन को पुराने संसद भवन के पास ही बनाया गया है। ये पीएम नरेंद्र मोदी के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए गणमान्य लोगों को न्योता भी दिया गया है। यहां आप नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बारे में पल-पल के अपडेट्स पा सकते हैं।
-पीएम मोदी ने नए संसद भवन को बनाने वाले कामगारों को सम्मानित भी किया।
-अधीनम के पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बीच लोकसभा कक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी ने सेंगोल को स्थापित किया।
-पीएम मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया। जिसके बाद अधीनम के पुजारियों ने उनको सेंगोल सौंपा।
-पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंच गए हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at the new Parliament building for the inauguration ceremony
The ceremony will begin with a puja which will continue for about an hour. pic.twitter.com/C2feClTUA8
— ANI (@ANI) May 28, 2023
-नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु से आए अधीनम के पुरोहित संसद भवन रवाना हो गए हैं।
Delhi | Adheenams from different mutts across Tamil Nadu leave for the new Parliament building to attend the inauguration ceremony pic.twitter.com/PnUv8wd8Ou
— ANI (@ANI) May 28, 2023
-अधीनम के पुरोहितों ने आज के दिन को देश के लिए बहुत खास बताया।
Today is a very important day for India as the new Parliament building will be inaugurated today. The ‘Sengol’ will be installed near the Speaker’s chair. The PM honoured all the Adheenams yesterday: 18th pontiff of Vellakuruchi Adheenam from Tamil Nadu, in Delhi pic.twitter.com/fI8UmpW1s8
— ANI (@ANI) May 28, 2023
-नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह 2 सत्रों में होने जा रहा है। पहला सत्र सुबह 7.15 बजे से 9.30 बजे तक होगा। दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से करीब 2 बजे तक चलेगा।
-नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में पवित्र सेंगोल को स्थापित किया जाना है। इस दौरान तमिलनाडु के अधीनम के पुजारी मंत्रोच्चारण करेंगे। सेंगोल को कल पीएम मोदी को अधीनम के पुजारियों ने सौंपा था।
-नए संसद भवन के लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकेंगे। संयुक्त सत्र लोकसभा कक्ष में होगा। यहां एक साथ 1280 सांसद बैठ सकेंगे।
-नए संसद भवन को त्रिभुज के आकार का बनाया गया है। ये भवन 64500 वर्ग मीटर में बना है। नए संसद भवन में ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम से तीन मेन गेट हैं।

-टाटा प्रोजेक्ट्स को नए संसद भवन को बनाने का काम दिया गया था। इसके लिए 861.90 करोड़ रुपए तय हुए थे। 2020 में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया था कि लागत बढ़कर 971 करोड़ हो गई है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए संसद भवन को बनाने में 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
