newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Encounter In Kankarbagh, Patna : पटना के कंकड़बाग में दिनदहाड़े गोलीबारी, दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

Encounter In Kankarbagh, Patna : पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे कुछ अपराधियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए। पुलिस फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया। इस गोलीबारी की घटना के चलते इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

नई दिल्ली। पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। करीब दो घंटे तक यह ऑपरेशन चला। जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस उनका आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगा रही है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही एसटीएफ समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। इस गोलीबारी की घटना के चलते इलाके के लोगों में अभी भी दहशत का माहौल है।

पुलिस के मुताबिक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित राम लखन पथ इलाके में चार बदमाशों ने दोपहर दो बजे के आसपास एक घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ये चारों बदमाश एक घर में घुसकर छिप गए। पुलिस फोर्स और एसटीएफ की टीम ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया और अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की। इस दौरान अपराधियों की तरफ से पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग भी की गई। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पटना के एसएसपी ने बताया कि विग्रहपुर का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह यादव जो कि एक पेशेवर अपराधी है वो आज अपने कुछ सहयोगियों के साथ एक जमीन कब्ज़ा करने के इरादे से यहां पहुंचा था। पुलिस को उसके पहुंचने की सूचना मिल गई। एसएसपी ने यह भी कहा कि अपराधियों ने तो फायरिंग की लेकिन पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई है। आम नागरिकों को कोई क्षति न पहुंचे इसका ध्यान रखते हुए पूरे ऑपरेशन को बहुत ही सूझबूझ के साथ अंजाम दिया गया। धर्मेंद्र यादव फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।