
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में चल रही सात दिवसीय राम कथा के समापन अवसर पर योगी ने कहा, भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान शंकर के बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता है, हमने इसे अपनी जीवन पद्धति का हिस्सा माना है। योगी ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हो सकता है डा. लोहिया के वर्तमान के चेले यह ना मानते हों। योगी ने बताया कि संत तुलसीदास ने उत्तर भारत में रामलीलाओं का प्रचलन कराया था। डा. लोहिया ने रामायण मेलों का प्रचलन शुरू किया था। वो समाजवादी थे लेकिन आज के समाजवादी राम भक्तों पर गोलियां चलवाते हैं और लोहिया का नाम जपते हैं।
आज के समाजवादी राम भक्तों पर गोली चलाते हैं…
जो प्रभु श्री राम का विरोधी है, उसकी तो दुर्गति हमेशा होनी ही होनी है… pic.twitter.com/iXUIFwfIjK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 10, 2025
योगी बोले, जब व्यक्ति के आचार और विचार में समन्वय नहीं होता है तो उसकी दुर्गति होती है। जो राम का विरोधी है उसकी तो दुर्गति हमेशा होनी ही होनी है। न तो उसे सफलता मिल सकती है और न ही सद्गति। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद दुनिया भर में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत ज्यादा समय तक अखंड नहीं रहेगा और बहुत जल्द ही फिर से विभाजित हो जाएगा। जब मुखर समाजवादी, कांग्रेस के विरोधी और स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया से यह सवाल पूछा गया था कि क्या भारत एक रह पाएगा?
VIDEO | Gorakhpur: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) addresses Shri Ram Katha organised at Gorakhnath Temple.
He says, “This is ‘Mariyada Purshottam Shri Ram’s Katha’. His words are followed across the world. The ‘Katha’ is impactful when the person who is… pic.twitter.com/80deiiQNO8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2025
इस पर लोहिया जी ने जवाब दिया कि यह सवाल उठना ही नहीं चाहिए। दुनिया अभी तक भारत को समझ नहीं पाई है। जब तक भारत के अंदर राम, कृष्ण और शंकर की पूजा होती रहेगी, दुनिया का कोई माई का लाल भारत का बाल बांका भी नहीं कर पाएगा। सीएम ने कहा कि ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कथा’ इस ब्रंह्माड में सदैव गूंजायमान रहती है, ‘हरि अनंत, हरि कथा अनंता।‘ योगी ने कथा वाचक शांतनु जी महाराज की प्रशंसा की।