newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election 2024: EC आज कर सकता है लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, कभी भी हो सकती है घोषणा

Lok Sabha Election 2024: बता दें कि गुरुवार को  प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो चुनाव आयुक्तों का नाम शामिल किया गया। जिसमें पंजाब के बलविंदर संधू और केरल के ज्ञानेश कुमार शामिल हैं। अगर आज चुनावों की तारीखों का ऐलान होता है तो आज से ही देशभर में  आचार संहिता लागू हो जाएगी।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों का ऐलान आज हो सकता है। बीते गुरुवार ही सिलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसके बाद दो  चुनाव आयुक्तों के नाम पर मुहर लगाई गई। जिसके बाद से खबरें आ रही है कि आज यानी 15 मार्च को चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। हालांकि उसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान आज कर सकता है।

आज तारीखों के ऐलान की संभावना

बता दें कि गुरुवार को  प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो चुनाव आयुक्तों का नाम शामिल किया गया। जिसमें पंजाब के बलविंदर संधू और केरल के ज्ञानेश कुमार शामिल हैं। अगर आज चुनावों की तारीखों का ऐलान होता है तो आज से ही देशभर में  आचार संहिता लागू हो जाएगी। कहा ये भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ आज कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान भी हो सकता है। बता दें कि  आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में विधानसभा चुनाव होने हैं। माना ये भी जा रहा है सरकार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों एक साथ करा सकती है और ये चुनाव सात चरणों में हो सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में एक साथ हो सकते हैं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव

चुनावों के ऐलान से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर का दौरा किया और वहां की राजनीतिक पार्टी से मुलाकात की है। मुलाकात के बात यह बात सामने आई है कि वहां की पार्टियां लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव एक साथ चाहती है। बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि चुनावों की तारीखों की ऐलान 17 मार्च को होगा, लेकिन बैठक के बाद माना जा रहा है कि आज चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है।