newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब भी फरार, गैरजमानती वॉरंट और लुकआउट नोटिस जारी

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के बारे में कहा है कि उसने हुलिया बदल लिया है। जो अमृतपाल पहले भिंडरावाले जैसी वेशभूषा में दिखता था, वो पैंट और टीशर्ट पहनकर और नीली की जगह गुलाबी पगड़ी पहनकर भागा था। जालंधर के पास एक गांव के गुरुद्वारे जाकर अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदला था।

अमृतसर। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल सिंह अब भी फरार है। उसे भगोड़ा घोषित हुए 72 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अमृतपाल सिंह के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस सभी हवाई अड्डों और बंदरगाहों को भेजा गया है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वॉरंट जारी करवाया है। अमृतपाल सिंह के बारे में पंजाब पुलिस ने बीते कल ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बताया था कि उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है।

amritpal singh

अमृतपाल सिंह पुलिस की कार्रवाई के दौरान पहले कार और फिर बाइक में बैठकर भाग निकला था। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के बारे में कहा है कि उसने हुलिया बदल लिया है। जो अमृतपाल पहले भिंडरावाले जैसी वेशभूषा में दिखता था, वो पैंट और टीशर्ट पहनकर और नीली की जगह गुलाबी पगड़ी पहनकर भागा था। जालंधर के पास एक गांव के गुरुद्वारे जाकर अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदला था। जिसके बाद बाइक पर सवार होकर फरार हुआ। पंजाब पुलिस ने उसे फरार कराने में मदद करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

khalistan supporter amritpal singh 2

पंजाब पुलिस की तरफ से ताजा जानकारी ये है कि राज्य में अमृतपाल सिंह के कारकूनों की गिरफ्तारी जारी है। अब तक 154 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से कई अमृतपाल सिंह के करीबी हैं। अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने पहले ही सरेंडर कर दिया था। अमृतपाल सिंह के चाचा और 7 अन्य करीबियों को असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाकर रखा गया है। अमृतपाल के परिवार और उसकी पत्नी किरणदीप कौर के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है। किरणदीप एनआरआई है। फरवरी में ही अमृतपाल और किरणदीप की शादी हुई थी। अमृतपाल सिंह को फंडिंग करने वालों की भी पहचान की जा रही है।