Video: ‘भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, अपने दिमाग से निकालिए’, फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
Farooq Abdullah: गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक रैली को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भगवान राम सिर्फ़ हिंदुओं के नहीं हैं, वे पुरी दुनिया के भगवान है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बार फिर से भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जिसके बाद वह एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं सबके भगवान हैं। ये अपने दिमाग से निकालिए। आगे एनसी प्रमुख ने कहा कि, भगवान राम हर एक मुस्लमान, ईसाई, अमेरिकन या रूसी हो..जिसे हम कहते है अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का नहीं सबका रब है..वो सबक सबक रब है। ये लोग जो राम के पुजारी बनकर आते हैं वो राम को बेचना चाहते हैं। इन्हें राम से नहीं हुकूमत से मोहब्बत है।
#WATCH भगवान राम सिर्फ हिंदूओं के भगवान नहीं सबके भगवान हैं। जैसे अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का नहीं सबका रब है.. ये लोग जो राम के पूजारी बनकर आते हैं वो राम को बेचना चाहते हैं। इन्हें राम से नहीं हुकूमत से मोहब्बत है: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला pic.twitter.com/c3eAyaIDFs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
बता दें कि उनके बयान का यह वीडियो अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो, ध्यान रहे कि इससे पहले भी उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक रैली को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भगवान राम सिर्फ़ हिंदुओं के नहीं हैं, वे पुरी दुनिया के भगवान है।
“भगवान राम सिर्फ़ हिंदुओं के नहीं हैं, वे पुरी दुनिया के भगवान है”
◆ NC के नेता फारूक अब्दुल्ला pic.twitter.com/hXY7V3vNn3
— News24 (@news24tvchannel) November 20, 2022
वहीं, अब उनके बयान को लेकर माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इस पर सियासी भूचाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक इस पर किसी भी सियासी दल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।