नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक लड़की की मौत के मामले में दानिश खान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दानिश ने अपनी शादीशुदा की बात छुपाई और दूसरी लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में रहने लगा। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे वक्त से एक-साथ रह रहे थे। इस बीच लड़की गर्भवती हो गई। इसके बाद उसने पीड़िता को अनजान गर्भपात की दवा खिला दी। दानिश खान पर आरोप है कि उसने लड़की को गर्भपात की जो दवा खिलाई। उससे पहले तबीयत बिगड़ गई और फिर बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की ने अपनी मौत से पहले वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में अपनी आप बीती भी सुना डाली। पीड़िता ने वीडियो में बताया कि, वो सालभर मुझे अपने साथ में एक संबंध बनाकर रखा। लेकिन कभी मुझसे शादी नहीं की। आज उसकी वजह से मैं अस्पताल में हूं। वही इंसान शुरू से मारता था प्रताड़ित करता था। कभी मेरे बारे में नहीं सोचा। वो शादीशुदा था उसकी एक वाइफ भी थी।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दानिश गिरफ्तार… लड़की की मौत के मामले में हुई गिरफ्तारी@vivekstake | https://t.co/smwhXUROiK
https://t.co/smwhXUROiK#Chhattisgarh #Riagarh #Danish #CrimeNews pic.twitter.com/zKJWhGbJ6P— ABP News (@ABPNews) June 1, 2023
वहीं इस मामले में भाजपा नेता पीसी चौधरी पीड़िता को इंसाफ दिलाने की दिशा में न्यायिक जांच की मांग की है। आइए आपको सुनाते हैं कि उन्होंंने क्या कुछ कहा है।
फिर एक जेहादी ने बेटी को मारा है
द केरला स्टोरी को छत्तीसगढ़ में दोहराया हैमुख्यमंत्री जी क्यों हो मौन, एसआईटी गठन कर कराएं जांच
– श्री @OPChoudhary_Ind जी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/3DGWvEL1bX
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 31, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद दानिश खान की सच्चाई सबके सामने आ गई। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने रायगढ़ के चक्रधर नगर थाने में गैर इरादतन हत्या (धारा 304 आईपीसी) के तहत शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने दानिश खान को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले रांची से लव जिहाद का मामला सामने आया था, जहां एक मॉडल ने तनवीर अख्तर नाम के मॉडल कंपनी के मालिक पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया था और यह भी आरोप लगाया था कि तनवीर मॉडल की अश्लील तस्वीरों का सहारा लेकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं।