newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के बीच आई अच्छी खबर, इतने रुपये सस्ती हुई रसोई गैस

रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटने से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। रसोई गैस की खपत बढ़ने के का कारण कई परिवार ऐसे हैं जहां तय लिमिट के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता है।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच आपकी जेब पर थोड़ा कम बोझ पड़ने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने बिना-सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर पर दिल्‍ली में 162.5 रुपए घटाए गए हैं। अब 1 मई से नई कीमतें घटकर 581.50 रुपए पर आ गई है।

Gas Cylinder Bulk Photo

IOC के मुताबिक, अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 581 रुपए रह गई है जो पहले 744 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में दाम 774.50 रुपए से घटकर 584.50 रुपए, मुंबई में 714.50 रुपए से घटकर 579.00 रुपए और चेन्‍नई में 761.50 रुपए से घटकर 569.50 रुपए हो गए हैं।

Gas Cylinder

वहीं 19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी भारी कटौती की गई है। आज से लागू हुई नई दरों के हिसाब से नई दिल्‍ली में 19 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 256 रुपए सस्‍ता हुआ है। इसकी नई कीमत अब 1285.50 रुपए से घटकर 1029.50 रुपए हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1086.00 रुपए, मुंबई में 978.00 रुपए और चेन्‍नई में 1144.50 रुपए पर आ गई है।

cylinder gas

रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटने से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। रसोई गैस की खपत बढ़ने के का कारण कई परिवार ऐसे हैं जहां तय लिमिट के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता है। इस कटौती से उन परिवारों को बड़ा फायदा होगा।