newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu & Kashmir : कोरोना काल में प्रदेश की जनता के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया 1350 करोड़ का पैकेज, बिजली-पानी पर 50% डिस्काउंट

Economic Package for Jammu & Kashmir: आर्थिक संकट से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की जनता को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt Governor Manoj Sinha) ने बड़ा तोहफा दिया है।

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की जनता को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt Governor Manoj Sinha) ने बड़ा तोहफा दिया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राज्य के लिए 1,350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (Economic Package) का ऐलान किया है। उपराज्यपाल ने  मनोज सिन्हा ने कहा, ‘मुझे आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे राज्य के कारोबारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह कारोबारियों को सुविधा देने के लिए हमारे द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत और अन्य उपायों के लाभों के अतिरिक्त है।’

इसके अलावा मनोज सिन्हा ने बिजली-पानी के बिलों पर एक साल तक 50 प्रतिशत छूट का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘बिजली और पानी के बिल में एक साल तक के लिए 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सभी कर्जधारकों के मामले में मार्च 2021 तक स्टैंप ड्यूटी में छूट दी गई है। अच्छे मूल्य निर्धारण पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ पर्यटन क्षेत्र में लोगों को वित्तीय सहायता के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा कस्टम हेल्थ-टूरिज्म योजना की स्थापना की जाएगी।’

उपराज्यपाल ने कहा, ‘हमने मौजूदा वित्तीय वर्ष में छह महीने के लिए बिना किसी शर्त के, कारोबारी समुदाय के प्रत्येक उधार लेने वाले व्यक्ति को पांच प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है। यह एक बड़ी राहत होगी और यहां रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।’

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योग में काम करने वालों को 7 प्रतिशत सबवेंशन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड योजना के तहत हमने हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योग में काम करने वाले लोगों के लिए अधिकतम सीमा एक लाख से दो लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। उन्हें पांच प्रतिशत ब्याज सबवेंशन (आर्थिक मदद) भी दिया जाएगा।