Lucknow: हिंदू संगठनों के विरोध के आगे झुका लुलु मॉल, नमाज अदा करने पर लेना पड़ गया ऐसा फैसला

दरअसल, नमाज पढ़े जाने का वीडियो प्रकाश में आने के बाद विवादों में घिरे लुलु मॉल ने नोटिस चस्पा दिया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि मॉल में कोई भी धार्मिक गतिविधि करना प्रतिबंधित है। यह एक वाणिज्यक संस्था है, जिसका प्रमुख उद्देश्य व्यापार करना है। लिहाजा, यहां किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि को करने की मनाही है।

सचिन कुमार Written by: July 15, 2022 6:13 pm

नई दिल्ली। इतनी चर्चा तो किसी नई नवेली दुल्हन की सौंदर्यता की भी नहीं होती है, जितनी की अभी राजधानी लखनऊ में खुले लुलु मॉल की हो रही है। मार्केट में आए उसे अभी चार दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन दिन-रात लुलु मॉल के ही चर्चें हो रहे हैं। जिसकी जुबां पर देखिए बस लुलु का ही नाम छाया हुआ है। लुलु के बारे में अभी खूब चर्चा हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो रहा है लूलू में, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार है। तो आपको बता दें कि लुलु मॉल इन दिनों नमाज को लेकर सुर्खियों में है। जी हां…लुलु मॉल के कई वीडियो प्रकाश में आए हैं, जिसमें लोग नमाज अता करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर हिंदू संगठनों की ओर से आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद अब लुलु मॉल को बड़ा फैसला लेना पड़ा है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, नमाज पढ़े जाने का वीडियो प्रकाश में आने के बाद विवादों में घिरे लुलु मॉल ने नोटिस चस्पा दिया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि मॉल में कोई भी धार्मिक गतिविधि करना प्रतिबंधित है। यह एक वाणिज्यक संस्था है, जिसका प्रमुख उद्देश्य व्यापार करना है। लिहाजा, यहां किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि को करने की मनाही है। बता दें कि नोटिस का वीडियो भी प्रकाश में आया है, जिसमें आप मॉल प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश के बारे में स्वत: देख सकते हैं। ध्यान रहे कि मॉल प्रशासन ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब नमाज पढ़े जाने का वीडियो प्रकाश में आने के बाद हिंदू संगठनों की ओर से चेता दिया गया था कि अगर नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लगाई गई तो हिंदू संगठनों की ओर से इसके विरोध में पूजा-अर्चना की जाएगी। सुदरकांड व हनुमान चालीसा सरीखे अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे।

ध्यान रहे कि लुलु मॉल के मालिक भी मुस्लिम हैं, जिनका नाम युसूफ अली है। उनका अबू धाबी में भी विशाल व्यापार है। उनकी तीन बेटियां हैं, जो कि वर्तमान में अबू धाबी में रहती हैं। अब उन्होंने लखनऊ में मॉल खोला है, लेकिन बाजार में फलीभूत होने से पहले ही उनका मॉल विवादों में घिर गया है।

नमाज अता किए जाने के वीडियो प्रकाश में आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध में कहा था कि यह लुलु मॉल नहीं, बल्कि लुलु मस्जिद है। जहां पर धार्मिक गतिविधियां की जा रही हैं। लुलु मॉल की आड़ में धार्मिक गतिविधियों को करना अस्वीकार्य है। खैर, आखिर में हिंदू संगठनों के विरोध के परिणामस्वरूप लुलु मॉल ने अपने यहां नमाज पढ़ने पर आधिकारिक रोक लगा ही दी है।