नई दिल्ली। रामनवमी के दिन हैदराबाद में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता द्वारा कथित तौर पर मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करने वाले वीडियो के मामले में माधवी ने सफाई देते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्ददीन ओवैसी पर पलटवार किया है। इस मामले में माधवी लता का कहना है कि वीडियो रामनवमी का था। हम ‘राम बाण’ के साथ भगवान राम की पूजा करते हैं। हम राम नवमी पर भगवान राम से प्रार्थना कर रहे थे। अब इसमें मस्जिद कहां से आ गई? ओवैसी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण देने में माहिर असदुद्दीन ओवैसी अब भड़काऊ वीडियो भी बनवाने लगे हैं।
#WATCH | Telangana: On a video showing her allegedly pretending to shoot an arrow at the mosque in Hyderabad during Ram Navami yatra, BJP candidate from Hyderabad, Madhavi Latha says, “The video was from Ram Navami. We worship Lord Ram with ‘Ram Baan’…We were praying to Lord… pic.twitter.com/ptlDrVMnGD
— ANI (@ANI) April 19, 2024
माधवी लता ने कहा कि ओवैसी को ये नहीं मालूम कि हमारे सर पर राम का भी हाथ है और रहीम का भी। पीएम मोदी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों सभी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के बंटवारा होकर पहले ही पाकिस्तान बन चुका है अभी भी ओवैसी जैसे लोगों को तसल्ली नहीं मिली। ये लोग भारत के मुसलमानों को जीने नहीं देते। उन्होंने कहा कि हमारे पास भी एक वीडियो है। चुनाव आयोग ने देखा होता तो असदुद्दीन ओवैसी एक बार नहीं बार-बार सलाखों के पीछे होते।
मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में नकारात्मकता पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है।
मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी का सम्मान करती हूँ।— Kompella Madhavi Latha (Modi Ka Parivar) (@Kompella_MLatha) April 18, 2024
इससे पहले गुरुवार को माधवी लता ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में नकारात्मकता पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी का सम्मान करती हूँ।
#WATCH हैदराबाद: रामनवमी यात्रा के दौरान हैदराबाद की भाजपा उम्मीदवार माधवी लता द्वारा कथित तौर पर हैदराबाद की मस्जिद पर तीर चलाने का नाटक करने वाले वीडियो पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “… हैदराबाद के लोगों ने भाजपा के इरादों को देखा है। वे भाजपा-आरएसएस की अश्लील और… pic.twitter.com/ovvz65Nkco
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
उधर, असदुद्दीन ओवैसी ने माधवी लता के वीडियो को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि हैदराबाद के लोगों ने बीजेपी के इरादों को देखा है। वे बीजेपी-आरएसएस की भड़काऊ कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेंगे। क्या बीजेपी इसी ‘विकसित भारत’ की बात कर रही है?