newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhavi Latha Hits Back At Asaduddin Owaisi : भड़काऊ भाषण देने में माहिर असदुद्दीन ओवैसी अब बनवाने लगे हैं भड़काऊ वीडियो, माधवी लता का पलटवार

Madhavi Latha Hits Back at Asaduddin Owaisi : रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान मस्जिद की ओर बाण चलाने के इशारे वाले वायरल वीडियो पर बीजेपी प्रत्याशी माधवी ने कहा, हम ‘राम बाण’ के साथ भगवान राम की पूजा करते हैं। मैं तो राम से प्रार्थना कर रही थी, इसमें मस्जिद कहां से आ गई।

नई दिल्ली। रामनवमी के दिन हैदराबाद में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता द्वारा कथित तौर पर मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करने वाले वीडियो के मामले में माधवी ने सफाई देते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्ददीन ओवैसी पर पलटवार किया है। इस मामले में माधवी लता का कहना है कि वीडियो रामनवमी का था। हम ‘राम बाण’ के साथ भगवान राम की पूजा करते हैं। हम राम नवमी पर भगवान राम से प्रार्थना कर रहे थे। अब इसमें मस्जिद कहां से आ गई? ओवैसी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण देने में माहिर असदुद्दीन ओवैसी अब भड़काऊ वीडियो भी बनवाने लगे हैं।

माधवी लता ने कहा कि ओवैसी को ये नहीं मालूम कि हमारे सर पर राम का भी हाथ है और रहीम का भी। पीएम मोदी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों सभी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के बंटवारा होकर पहले ही पाकिस्तान बन चुका है अभी भी ओवैसी जैसे लोगों को तसल्ली नहीं मिली। ये लोग भारत के मुसलमानों को जीने नहीं देते। उन्होंने कहा कि हमारे पास भी एक वीडियो है। चुनाव आयोग ने देखा होता तो असदुद्दीन ओवैसी एक बार नहीं बार-बार सलाखों के पीछे होते।

इससे पहले गुरुवार को माधवी लता ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में नकारात्मकता पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी का सम्मान करती हूँ।

उधर, असदुद्दीन ओवैसी ने माधवी लता के वीडियो को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि हैदराबाद के लोगों ने बीजेपी के इरादों को देखा है। वे बीजेपी-आरएसएस की भड़काऊ कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेंगे। क्या बीजेपी इसी ‘विकसित भारत’ की बात कर रही है?