newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मध्यप्रदेश में 9 जून से बोर्ड की परीक्षाएं, मास्क अनिवार्य, आइसोलेशन सेंटर मौजूद! कोरोना पॉजिटिव के बारे में ये फैसला

मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक होने जा रही है। इसमें प्रदेश भर से करीब साढ़े 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक होने जा रही है। इसमें प्रदेश भर से करीब साढ़े 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। प्रदेश भर में लगभग 3682 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में 97 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित हो रही 12वीं की परीक्षाओं में बड़े बदलाव भी किए गए हैं।

इन बदलावों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सर्दी,खांसी,बुखार वाले परीक्षार्थियों के लिए अलग से आइसोलेशन रूम होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा होगी।

छात्र के परिवार में कोरोना होने पर परीक्षार्थी नहीं दे सकेंगे परीक्षा। परिवार के किसी सदस्य के क्वॉरेंटाइन होने वाले छात्र भी नहीं दे सकेंगे परीक्षा। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा। एमपी बोर्ड ने फैसला लिया है कि जिन छात्रों के परिवार के सदस्य को कोरोना है या फिर परिवार का सदस्य क्वॉरेंटाइन है तो ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा अलग से ली जाएगी।

वहीं अगर कोई छात्र मुख्य जिले से दूसरे जिले में फंसा है और परीक्षा केंद्र बदलवाने के लिए छात्र ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो ऐसे छात्रों के लिखित आवेदन को ही मान्य कर छात्र को परीक्षा में शामिल करने के बोर्ड ने निर्देश दिए हैं। छात्र को परीक्षा में शामिल करने की एमपी बोर्ड को जानकारी देनी होगी।