newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madurai: मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत की खबर

Madurai: बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5:15 बजे तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में भीषण आग लग गई। ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम की तरफ जा रही थी

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मदुरै से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक ट्रेन धूं-धूं कर जल उठी। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5:15 बजे तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में भीषण आग लग गई। ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम की तरफ जा रही थी, तभी मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है। अधिकारी मौके पर मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

train.jpg1

धूं-धूं कर जला ट्रेन का कोच

बताया जा रहा है कि ट्रेन के कोच में अचानक ही भीषण आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन आज सुबह ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी, तभी ट्रेन का टूरिस्ट कोच धूं-धूं कर जलने लगा। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग कोच के अंदर  गैस सिलेंडर लेकर बैठे थे, जिसकी वजह से आग लगी।

हालांकि मौके पर अधिकारियों और दमकल विभाग ने मोर्चा संभाल लिया, और आग को बुझाने की कोशिश की। आग इतनी ज्यादा प्रचंड थी कि दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

वीडियो आया सामने
ट्रेन के कोच में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितने भयंकर तरीके से कोच में आग लगी है। वीडियो में लोगों की चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है। भीषण आग ने ट्रेन के कोच को बिल्कुल झुलसा दिया है।हालांकि अभी हादसे से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। रेलवे की तरफ से जल्द ही घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी।

मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा

ट्रेन हादसे में हर मृतक के परिवार को रेलवे ने 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान किया। मामले पर जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर, मदुरै,  एम.एस. संगीता ने बताया किया घटना सुबह 5:30 बजे बजे हुई, जब ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन के पास थी।  कुछ तीर्थ यात्रा अपने साथ गैस स्टोव और सिलेंडर लेकर चढ़े थे,जब सुबह उन्होंने कॉफी बनाने कोशिश की तो,सिलेंडर में विस्फोट हो और ट्रेन के कोच में आग लग गई। अभी तक 55 लोगों को बचाया जा चुका है और 9 लोगों की मौत हो गई है।