newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी में अब माफियाओं की खैर नहीं, CM Yogi ने दिए जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन का आदेश

UP: योगी राज में एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्यवाही का डर बदमाशों में इस तरह से बैठ गया है कि वो खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। अब सीएम योगी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सत्ता पर काबिज हुए हैं तभी से प्रदेश में बड़े स्तर में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 19 मार्च 2017 को रविवार के दिन सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो दूसरी बार भी सत्ता वापसी करेंगे और इस तरह का बदलाव प्रदेश में दिखा पाएंगे। आज सीएम योगी के राज में यूपी देश (भारत) में तो चर्चा का विषय रहता है ही साथ ही यूपी सरकार के कई मॉडल विदेशों में भी छाए रहते हैं। योगी सरकार अपनी जनता की भलाई के लिए तो कदम बढ़ा रही है साथ ही उन पर शिकंजा कस रही है जो कि लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

UP

योगी राज में एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्यवाही का डर बदमाशों में इस तरह से बैठ गया है कि वो खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। अब सीएम योगी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन का आदेश दिया है।

UP

जनता दर्शन कार्यक्रम में दिया आदेश

जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में दिया। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने लोगों से उनकी समस्याएं जानी और न्याय की बात कही। अलग-अलग मामले सुनने के बाद सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को मामले का तत्काल समाधान निकालने का आदेश दिया।

UP

बच्चों को किया दुलार

एक तरफ जहां इस जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी ने जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन का आदेश दिया तो वहीं, बच्चों संग उनका कोमल हृदय दिखा। शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के साथ आए छोटे बच्चों को सीएम योगी ने दुलार किया और उन्हें चॉकलेट दी। बता दें कि ये कार्यक्रम सीएम योगी के सरकारी आवास पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कुल 200 लोगों की शिकायतों को सीएम योगी ने सुना।