
मुंबई। महाराष्ट्र की बीजेपी नीत महायुति सरकार ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार और डिपोर्ट किया गया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पुलिस ने 400-500 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के मुताबिक इनमें से सिर्फ 20-25 को ही वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा सका। बड़ी संख्या में गिरफ्तार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों में से कुछ को ही उनके वतन डिपोर्ट न किए जाने का ठीकरा योगेश कदम ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा।
योगेश कदम ने महाराष्ट्र विधानसभा में बताया कि राज्य में जो भी अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए, उनमें से ज्यादातर के पास भारत में बने दस्तावेज मिले। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री ने बताया कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों में से 99 फीसदी के पास जो दस्तावेज मिले, वो पश्चिम बंगाल में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोर्ट में साबित करना है कि ये दस्तावेज फर्जी हैं, लेकिन दस्तावेजों की जांच के मामले में पश्चिम बंगाल की सरकार सहयोग नहीं कर रही है। इससे पहले ये आंकड़ा सामने आया था कि साल 2024 में महाराष्ट्र ने 202 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को डिपोर्ट किया है।
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने ये जानकारी भी दी कि मुंबई में अब डेवलपर्स और ठेकेदार बांग्लादेशियों को काम पर नहीं रखेंगे। योगेश कदम ने विधानसभा में कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले में भी बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ कर आए व्यक्ति का हाथ मिला। ऐसे में मुंबई में डेवलपर्स और ठेकेदारों से संरक्षक मंत्री ने बात की। मुंबई के डेवलपर्स और ठेकेदारों से कहा गया है कि अगर उनके कर्मचारियों में कोई बांग्लादेशी मिला, तो उसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी। सभी को वचन देना होगा कि उन्होंने किसी बांग्लादेशी को काम पर नहीं रखा है। योगेश कदम ने कहा कि श्रम विभाग और महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में पहले मुंबई और ठाणे में ठेकेदारों और डेवलपर्स से बात की, लेकिन सूचना मिलने में देर हो रही थी।