newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम, 22 जनवरी को किया छुट्टी का ऐलान

Ram Mandir Pran Pratishtha: अब खबर है कि महाराष्ट्र में आगामी 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया गया है, ताकि सभी लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक लगाने की बात मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसे लेकर सभी तैयारियां संपन्न हो चुकी है। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी गणमान्यों को न्योता भेजा जा चुका है। वहीं, राम मंदिर का फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के सभी पांचों जजों को भी न्योता भेजा गया है। उधर, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं, जिसे लेकर राम भक्तों की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। वहीं, आज सीएम योगी खुद सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सभी राम भक्तों का वंदन किया।

उधर, रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर सामने आई। जिसमे राम के चेहरे पर मुस्कान…हाथ में धनुष…माथे पर तिलक लगा था। इससे पहले भी रामलला की आंखों में बंधी हुई पट्टी वाली तस्वीर सामने आई थी, जिस पर राम भक्तों ने खुशी जाहिर की थी। वहीं, बीते गुरुवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर सभी सरकारी कार्यालय में हाफ डे का ऐलान किया था। इसके साथ ही योगी सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में मांस, मछली और मदिरा की बिक्री पर रोक लगा दी। सरकार ने यह फैसला आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए लिया है। उधर, अब खबर है कि महाराष्ट्र में आगामी 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया गया है, ताकि सभी लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक लगाने की बात मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी राजनीतिक संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संग्राम की शुरुआत राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भेजे गए उस निमंत्रण को लेकर हुई थी, जिसे कांग्रेस ने खारिज कर दिया था, जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को मौसमी हिंदू की संज्ञा दी थी। बहरहाल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी सियासत अब आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।