newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: नवाब मलिक ने पूर्व CM की पत्नी का शेयर किया फोटो तो भड़के देवेंद्र फडणवीस, बोले- दिवाली के बाद फूटेगा बम!

Maharashtra: ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक द्वारा लगाए जा रहे आरोप तेज होते जा रहे हैं। वहीं अब नवाब मलिक ने ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को आड़े हाथ लिया है।

नई दिल्ली। ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक द्वारा लगाए जा रहे आरोप तेज होते जा रहे हैं। वहीं अब नवाब मलिक ने ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को आड़े हाथ लिया है। हालांकि नवाब मलिक की ओर से लगाए गए आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने भी नवाब मलिक पर पलटवार किया है। फडणवीस का कहना है कि मलिक ने उनकी पत्नी अमृता और ड्रग्स तस्कर जयदीप राणा की जो तस्वीर शेयर की है वह चार साल पुरानी है। अब जयदीप राणा से फडणवीस के परिवार का कोई संबंध नहीं है।

फडणवीस ने नवाब पर लगाए आरोप

वहीं पूर्व सीएम फडणवीस ने नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फणडवीस का कहना है कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध है। जिसके सबूत वह मीडिया और NCP अध्यक्ष शरद पवार को दिवाली के बाद देंगे। वहीं फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों पर नवाब मलिक की ओर की सफाई भी दी गई है। उनका कहना है कि वह फडणवीस के आरोपों पर कल (मंगलवार) को सफाई देंगे।

क्या है मामला

सोमवार सुबह नवाब मलिक ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी। जिनमें देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस दिखाई दे रहे हैं। अलग-अलग इन दोनों तस्वीरों में वह दोनों के साथ एक शख्स और खड़ा है।  जिसे नवाब मलिक ने जयदीप राणा बताया है, जो एक ड्रग्स तस्कर है और फिलहाल जेल में सजा काट रहा है। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, राणा को इसी साल जून में NCB ने ही गिरफ्तार किया था।

नवाब मलिक से फडणवीस के सवाल

नवाब मलिक द्वारा लगाए आरोपों पर फडणवीस ने सवाल करते हुए पूछा, ‘फोटो चार साल पुरानी है, मलिक को आज उसकी याद क्यों आई है।’ इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि वह शख्स रिवर मार्च ऑर्गेनाइजेशन के लोगों के साथ आया था और ड्रग्स केस में उसका नाम आने से पहले वह मीटिंग हुई थी।