newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Aircraft Crashes: ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हुआ हादसे का शिकार, पायलट-ट्रेनर घायल, कराया गया अस्पताल में भर्ती

Maharashtra: इस हादसे का शिकार होकर ट्रेनी पायलट और ट्रेनर बुरी तरहघायल हो गए। यह घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। उधर, घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका समुचित उपचार चल रहा है। फिलहाल, पुलिस-प्रशासन को भी उनके दुरस्त होने का इंतजार है, ताकि इस हादसे के पीछे की वजह के बारे में समुचित जानकारी मिल सकें।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से एक दुखद खबर सामने आई है, जिससे अवगत होने के बाद हर कोई दुखित है। दरअसल, पुणे में एक और ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट क्रैश हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे जिन्होंने खुद इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में मीडिया को बताया। उधर, मौके पर बड़ी संख्या में राहतकर्मी पहुंचे, जिन्होंने हादसे का शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू की।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, क्रैश हुआ एयरक्रॉफ्ट एविएशन एकेडमी- रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी का है। इस हादसे का शिकार होकर ट्रेनी पायलट और ट्रेनर बुरी तरह घायल हो गए। यह घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है।

उधर, घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका समुचित उपचार चल रहा है। फिलहाल, पुलिस-प्रशासन को भी उनके दुरस्त होने का इंतजार है, ताकि इस हादसे के पीछे की वजह के बारे में समुचित जानकारी मिल सकें।

बीते दिनों हादसे का शिकार हुआ था एक और एयरक्राफ्ट 

इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना उचित रहेगा, लेकिन इस पूरे मामले ने सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार महाराष्ट्र के पुणे में ही ट्रेनी एयरकॉफ्ट दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जिसकी जद में आकर वायुकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, मगर अफ़सोस इस सवाल का वाजिब जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है, जिसकी वजह से यह पूरी स्थिति जहां एक तरफ संदेहास्पद मालूम पड़ती है, तो वहीं दूसरी तरफ सघन की जांच की ओर भी इशारा करती है।