नई दिल्ली। जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर लेटर बम फोड़ा है। सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद है। जेल में होने के दौरान ठग सुकेश लगातार दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। अब तक कई लेटर के जरिए सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया था। अब एक और नया लेटर जारी कर सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बड़ा खुलासा किया है।
क्या है सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी में…
अपने नए लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राजधानी के बच्चों के साथ धोखा किया है। न सिर्फ टैबलेट को लेकर बल्कि स्कूलों में इस्तेमाल होने वाले टैबल और स्टेशनरी में भी घोटाला किया है।
बच्चों की पढ़ाई में भी किया घोटाला- सुकेश
चिट्ठी में महाठग सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया। बच्चों को बांटने के लिए टैबलेट लेने थे। ये टैबलेट दिल्ली सरकार मेरे सहयोग से एक चीनी कंपनी से खरीदे जा रहे थे लेकिन जब केजरीवाल सरकार को दूसरी कंपनी द्वारा 20 परसेंट ज्यादा कमीशन मिला तो इन्होंने मेरे साथ डील को कैंसल कर दूसरे को दे दिया। सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा कि अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट के चलते अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 हजार करोड़ का घोटाला कर अपना फायदा किया है। बच्चों की स्टेशनरी और टेबल को भी इन्होंने नहीं छोड़ा और इनमें भी घोटाला किया।
मेरे जन्मदिन पर गाया गाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर घोटाले का दावा करने के साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि ये पैसों के लालची हैं। इन्होंने मेरे जन्मदिन पर ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’ गाना गया था लेकिन जब किसी दूसरे से ज्यादा फायदा मिला तो दोस्ती को तोड़ दी। ये लोग घोटाले में डूबे हुए हैं।
Authorities conduct raid inside conman Sukesh Chandrashekhar’s cell at Mandoli Jail in Delhi
CCTV captures Sukesh weeping after searches
Jail authorities say they have found Gucci slippers worth around Rs 1.5 lakh & denim jeans worth around Rs 80,000, reports @AlokReporter pic.twitter.com/OHDLEdpkEr
— The New Indian (@TheNewIndian_in) February 23, 2023
आपको बता दें, इस चिट्ठी से पहले सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में सुकेश चंद्रशेखर रोते हुए नजर आ रहा था। दरअसल, बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर के सेल की जांच हुई थी जिसमें उसके पास से डेढ़ लाख रुपए की गुच्ची की चप्पल और 80 हजार रुपए की दो जींस बरामद हुई थी। अपनी सेल में छापेमारी के बाद ही ठग सुकेश रोता हुआ नजर आया था।