newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sukesh Chandrashekhar: महाठग सुकेश ने फिर फोड़ा लेटर बम, CM केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर कहा- मेरे जन्मदिन पर गाना गया और…

Sukesh Chandrashekhar: जेल में होने के दौरान ठग सुकेश लगातार दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। अब तक कई लेटर के जरिए सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया था। अब एक और नया लेटर जारी कर सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बड़ा खुलासा किया है।

नई दिल्ली। जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर लेटर बम फोड़ा है। सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद है। जेल में होने के दौरान ठग सुकेश लगातार दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। अब तक कई लेटर के जरिए सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया था। अब एक और नया लेटर जारी कर सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बड़ा खुलासा किया है।

sukesh chandrashekhar

क्या है सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी में…

अपने नए लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राजधानी के बच्चों के साथ धोखा किया है। न सिर्फ टैबलेट को लेकर बल्कि स्कूलों में इस्तेमाल होने वाले टैबल और स्टेशनरी में भी घोटाला किया है।

बच्चों की पढ़ाई में भी किया घोटाला- सुकेश

चिट्ठी में महाठग सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया। बच्चों को बांटने के लिए टैबलेट लेने थे। ये टैबलेट दिल्ली सरकार मेरे सहयोग से एक चीनी कंपनी से खरीदे जा रहे थे लेकिन जब केजरीवाल सरकार को दूसरी कंपनी द्वारा 20 परसेंट ज्यादा कमीशन मिला तो इन्होंने मेरे साथ डील को कैंसल कर दूसरे को दे दिया। सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा कि अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट के चलते अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 हजार करोड़ का घोटाला कर अपना फायदा किया है। बच्चों की स्टेशनरी और टेबल को भी इन्होंने नहीं छोड़ा और इनमें भी घोटाला किया।

Sukesh Chandrashekhar

मेरे जन्मदिन पर गाया गाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर घोटाले का दावा करने के साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि ये पैसों के लालची हैं। इन्होंने मेरे जन्मदिन पर ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’ गाना गया था लेकिन जब किसी दूसरे से ज्यादा फायदा मिला तो दोस्ती को तोड़ दी। ये लोग घोटाले में डूबे हुए हैं।

आपको बता दें, इस चिट्ठी से पहले सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में सुकेश चंद्रशेखर रोते हुए नजर आ रहा था। दरअसल, बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर के सेल की जांच हुई थी जिसमें उसके पास से डेढ़ लाख रुपए की गुच्ची की चप्पल और 80 हजार रुपए की दो जींस बरामद हुई थी। अपनी सेल में छापेमारी के बाद ही ठग सुकेश रोता हुआ नजर आया था।