newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra: जा सकती है महुआ की संसद सदस्यता? TMC सांसद ने खेला महिला कार्ड, तो BJP ने ऐसे दिया जवाब

Mahua Moitra: बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने भी इस पर जवाब दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि बेशक इस बात में कोई दो मत नहीं है कि बंगाल की महिलाएं मां काली का रूप होती हैं। मां दुर्का रूप होती हैं। लेकिन मैं एक बात यह भी कहना चाहता हूं कि बंगाल की महिलाएं तुम्हारी तरह नहीं होती है, जो कि चंद कॉस्मेटिक्स के लालच में आकर अपने सिद्धांतों की तिलांजलि दे जाती है।

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज संसद की एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुईं। जहां उनसे उन पर लगाए गए आरोपों के संदर्भ में कई सवाल किए गए। उन्होंने अपने ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें जहां राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों के पास अडानी पर लगाए आरोपों की जांच करने का समय नहीं है, लेकिन राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर मुझे सवालों के कठघरे में खड़ा करने के लिए इन लोगों के पास पर्याप्त समय है।

mahua moitra

वहीं, आज कमेटी के समक्ष मामले के संदर्भ में पांच हजार पन्नों की रिपोर्ट भी पेश की गई, जिसमें महुआ पर लगाए गए आरोपों के बारे में विस्तारपूर्वक व्यख्या की गई है, लेकिन महुआ ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एथिक्स कमेटी के अध्य़क्ष विनोद सोनकर ने महुआ की लोकसभा सदस्यता रद कराने की सिफारिश भी की है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में महुआ की लोकसभा सदस्यता भी जा सकती है। उधर, आज विनोद सोनकर की अध्यक्षता में बैठक भी होनी है, जिसमें महुआ के विरोध में दाखिल हुई ड्रॉफ्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

महुआ ने चला महिला कार्ड

इस बीच महुआ ने महिला कार्ड भी चला, जिसमें उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों को बंगाल की महिलाओं की ताकत के बारे में नहीं पता है। इन लोगों को नहीं पता है कि बंगाल की महिलाएं मां काली का रूप होती हैं। मां दुर्गा का रूप होती हैं। बंगाल की महिलाएं दुश्मनों का सर्वनाश करना जानती हैं। अगर कुछ लोगों को यह नहीं पता है कि मेहरबानी करके इस बात को समझ लें। अन्यथा उन्हें आगामी दिनों में भारी कीमत चुकानी होगी।

nishikant dubey and mahua moitra

BJP ने भी दिया जवाब

उधर, बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने भी इस पर जवाब दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि बेशक इस बात में कोई दो मत नहीं है कि बंगाल की महिलाएं मां काली का रूप होती हैं। मां दुर्गा रूप होती हैं। लेकिन मैं एक बात यह भी कहना चाहता हूं कि बंगाल की महिलाएं तुम्हारी तरह नहीं होती है, जो कि चंद कॉस्मेटिक्स के लालच में आकर अपने सिद्धांतों की तिलांजलि दे जाए।

nishikant dubey and mahua moitra

जानिए पूरा माजरा

बता दें कि बीते दिनों बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर व्यापारी दर्शन हारीनंदानी से पैसे लेकर संसद में उनके हित में सवाल पूछने का आरोप लगाया था, लेकिन महुआ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं, पूरे मामले को लेकर एथिक्स कमेटी को भेज दिया गया था, ताकि पूरे मामले की जांच हो सकें। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। ऐसे में अब आगामी दिनों में महुआ के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।