newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: गोइंदवाल जेल में गैंगवार पर हुई बड़ी कार्रवाई, 5 जेल अधिकारी गिरफ्तार, 7 सस्पेंड

Punjab: गैंगस्टरों द्वारा जारी किए गए वीडियो में पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। गैंगस्टर सचिन भिवानी वीडियो में दो गैंगस्टरों की लाश को भी वीडियो में कैद कर साझा किया है। वहीं, इस वीडियो को साझा कर अपने प्रतिद्वंदी गैंगस्टरों के बीच दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा था।

नई दिल्ली। गोइंदवाल जेल में हुई गैंगवार के बाद हरकत में आई पंजाब पुलिस ने सात जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, तो वहीं पांच जेल अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें जेल सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट विजय कुमार, एडिशनल सुपरिंटेंडेंट जसपाल सिंह खैहरा, एएसआई हरचरण सिंह व गुरविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह और सहायक सुपरिंटेंडेंट हरीश कुमार शामिल हैं। उधर, IG हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह ने कहा कि मामले का वीडियो दिखाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में पांच जेल अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उधर, आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर जेल नियमों की धज्जियां उड़ाकर कैसे इन लोगों ने मोबाइल का इस्तेमाल किया।

गैंगस्टरों द्वारा जारी किए गए वीडियो में पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। गैंगस्टर सचिन भिवानी वीडियो में दो गैंगस्टरों की लाश को भी दिखा रहा है। वहीं, इस वीडियो को साझा कर उसने अपने प्रतिद्वंदी गैंगस्टरों के बीच दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की है। बता दें कि इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। पंजाब की मान सरकार की जेल व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पंजाब की जेलों में लगातार गैंगवार के मामले सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर विपक्षी दल मान सरकार हमलावर हैं।

आपको बता दें कि वीडियो में सचिन भिवानी और अन्य गुर्गे मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना का शव दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, दोनों की मौत पर सभी गुर्गे जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के प्रकाश में आने के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है। मान सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई।