नई दिल्ली। पलवल से नई दिल्ली जा रही एक लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई, जिससे भारत में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह घटना रविवार सुबह 9:47 बजे हुई जब पलवल-नई दिल्ली लोकल ट्रेन अप्रत्याशित रूप से निज़ामुद्दीन और तिलक ब्रिज स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई। रिपोर्टों के मुताबिक, केवल एक कोच ही ट्रैक से बाहर निकला और डाउन मेनलाइन पर पटरी से उतर गया। इस घटना से दूसरी मेनलाइन और ईएमयू लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित नहीं होंगी।
गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, यह कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान में होने वाला है। शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों की मेजबानी की जानी है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिससे किसी भी संभावित चोट या मृत्यु की चिंता कम हो गई है। इस घटना का जी20 शिखर सम्मेलन की चल रही तैयारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
One coach of a local EMU train derailed near Delhi’s Bhairon Marg. No injuries were reported.
(Source: DCP Railways) pic.twitter.com/eJ1UudYyOY
— ANI (@ANI) September 3, 2023
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, दिल्ली के भैरों मार्ग के पास एक स्थानीय ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना हुई। सौभाग्य से, यात्रियों के घायल होने या हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, और सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है। मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए रेलवे कर्मी पहले से ही मौके पर मौजूद हैं। आगामी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से इस घटना ने काफी ध्यान आकर्षित किया है।
One coach of a local EMU train has derailed near Delhi’s Bhairon Marg. No injuries were reported. All passengers are safe. Railway staff has arrived at the spot for repair work: DCP Railways
— ANI (@ANI) September 3, 2023