नई दिल्ली। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दुखद घटना में श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय वाहन में करीब 23 यात्री सवार थे। टेंपो ट्रैवलर नोएडा से यात्रियों को लेकर श्रीनगर से बद्रीनाथ हाईवे की ओर रवाना हुआ था। इसी यात्रा के दौरान टेम्पो सड़क से उतरकर रुद्रप्रयाग के पास खाई में गिर गई।
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। दुर्घटना के कारण मलबे में कई शव फंस गए हैं और बचावकर्मी उन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
नोएडा से श्रीनगर होते हुए चपता जा रहा टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग के पास बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गया। अचानक गिरने से यात्रियों में दहशत फैल गई, जिनमें से कई बुजुर्ग थे। दुर्घटना की गंभीरता के कारण वाहन को काफी नुकसान पहुंचा और कई यात्री अंदर फंस गए। बचाव दल अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। अब तक 8 घायल यात्रियों को वाहन से निकाला गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान करने और उनके परिवारों से संपर्क करने के प्रयास जारी हैं।