
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्भाग्यूपर्ण हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई। 900 से अधिक लोग घायल हो गए , जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीएम मोदी सभी घायलों से आज मिलेंगे। बता दें कि यह कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी, लेकिन इस बीच बालासोर में यह हादसे का शिकार हो गई। वहीं, मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सीएम ममता बनर्जी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे। दोनों ने पूरी स्थिति का जायजा लियाा। इस बीच ममता ने दो टूक कह दिया कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है। ममता ने कहा कि इस हादसे का शिकार होकर जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता है, लेकिन उनके जख्मों पर मरहम जरूर लगाया जा सकता है। इसके अलावा मौजूदा अव्यवस्थित स्थिति को व्यवस्थित किया जा सकता है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि ममता ने इस हादसे पर क्या कुछ कहा है।
#WATCH | Odisha | Rescue operation at the spot of #BalasoreTrainAccident has concluded and restoration work is underway. Latest visuals from the spot.
As per the latest information, the death toll in the accident stands at 261. pic.twitter.com/ufemKstvSu
— ANI (@ANI) June 3, 2023
हादसे पर क्या बोलीं सीएम ममता?
बालासोर ट्रेन हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि,’ यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है। मैं खुद तीन मर्तबा रेल मंत्री रह चुकी हूं और मैं यह कह सकती हूं कि यह 21वीं शताब्दी की सर्वाधिक भयावह ट्रेन दुर्घटना है। ममता ने आगे कहा कि इस तरह के मामलों में रेलवे अक्सर जांच के आदेश देता है और जो खामियां सामने आतीं हैं, उसे दुरूस्त करने की दिशा में रूपरेखा तैयार की जाती है।
#BalasoreTrainAccident | West Bengal government announces a compensation of Rs 5 lakhs each for the next of kin of those people from the state who died in the accident. Rs 1 Lakh each announced for those with serious injuries and Rs 50,000 each for those with minor injuries: West… pic.twitter.com/8T7l7Yu3of
— ANI (@ANI) June 3, 2023
#WATCH | At the site of #BalasoreTrainAccident, West Bengal CM and former Railways Minister Mamata Banerjee says, “Coromandel is one of the best express trains. I was the Railway Minister thrice. From what I saw, this is the biggest railway accident of the 21st century. Such… pic.twitter.com/aOCjfoCbvF
— ANI (@ANI) June 3, 2023
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस हादसे का शिकार होने के बाद जिन लोगों की जान गई हैं, उनके परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य संपन्न हो चुका है। अब रूट डाइवर्जन का कार्य जारी है।
Biggest incident in 21st century, says Mamata Banerjee at train accident site in Odisha’s Balasore
Read @ANI Story | https://t.co/01atyUYzbe#MamataBanerjee #Odisha #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/zJDJMBlPmW
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2023
#WATCH | “Railway provides Rs 10 Lakhs as compensation. We will provide Rs 5 Lakhs each to the people of our state and cooperate and work with the Railways and Odisha Government until the work is complete,” says West Bengal CM and former Railways Minister Mamata Banerjee after… pic.twitter.com/p9mzx3pzM1
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पीएम मोदी ने की आपातकालीन बैठक
बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार सुबह बालासोर ट्रेन हादसे पर आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। बैठक में यह फैसला किया गया कि हादसे के बाद मौके पर स्थिति को कैसे सामान्य बनाया जाए। ध्यान दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने बालासोर में 40 डॉक्टरों की टीम भेजी थी और स्थिति पर पूरी निगरानी बनाकर रखी थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में इस हादसे पर क्या कुछ कदम शासन-प्रशासन की ओर से उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।