Odisha Train Accident: ‘यह राजनीति का समय नहीं…’, बालासोर ट्रेन हादसे पर अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद बोली ममता बनर्जी

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि,’ यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है। मैं खुद तीन मर्तबा रेल मंत्री रह चुकी हूं और मैं यह कह सकती हूं कि यह 21वीं शताब्दी की सर्वाधिक भयावह ट्रेन दुर्घटना है।

सचिन कुमार Written by: June 3, 2023 3:46 pm

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्भाग्यूपर्ण हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई। 900  से अधिक लोग घायल हो गए , जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीएम मोदी सभी घायलों से आज मिलेंगे।  बता दें कि यह कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी, लेकिन इस बीच बालासोर में यह हादसे का शिकार हो गई। वहीं, मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सीएम ममता बनर्जी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे। दोनों ने पूरी स्थिति का जायजा लियाा। इस बीच ममता ने दो टूक कह दिया कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है। ममता ने कहा कि इस हादसे का शिकार होकर जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता है, लेकिन उनके जख्मों पर मरहम जरूर लगाया जा सकता है। इसके अलावा मौजूदा अव्यवस्थित स्थिति को व्यवस्थित किया जा सकता है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि ममता ने इस हादसे पर क्या कुछ कहा है।

हादसे पर क्या बोलीं सीएम ममता?

बालासोर ट्रेन हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि,’ यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है। मैं खुद तीन मर्तबा रेल मंत्री रह चुकी हूं और मैं यह कह सकती हूं कि यह 21वीं शताब्दी की सर्वाधिक भयावह ट्रेन दुर्घटना है। ममता ने आगे कहा कि इस तरह के मामलों में रेलवे अक्सर जांच के आदेश देता है और जो खामियां सामने आतीं हैं, उसे दुरूस्त करने की दिशा में रूपरेखा तैयार की जाती है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस हादसे का शिकार होने के बाद जिन लोगों की जान गई हैं, उनके परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य संपन्न हो चुका है। अब रूट डाइवर्जन का कार्य जारी है।

पीएम मोदी ने की आपातकालीन बैठक 

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार सुबह बालासोर ट्रेन हादसे पर आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।  बैठक में यह फैसला किया गया कि हादसे के बाद मौके पर स्थिति को कैसे सामान्य बनाया जाए। ध्यान दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने बालासोर में 40 डॉक्टरों की टीम भेजी थी और स्थिति पर पूरी निगरानी बनाकर रखी थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में इस हादसे पर क्या कुछ कदम शासन-प्रशासन की ओर से उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Latest