
कोलकाता। आप और हमने देखा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करती हैं। मोदी को कोसती हैं। बीजेपी के नाम से ममता बनर्जी भड़क जाती हैं, लेकिन ममता और मोदी के बीच एक रिश्ता और है। ये रिश्ता ऐसा है कि ममता दीदी मोदी का ध्यान भी रखती हैं। ताजा मामला भी ममता दीदी की तरफ से मोदी का ध्यान रखने का है। गर्मी का मौसम है। इस मौसम में फलों का राजा कहा जाने वाला आम सबका पसंदीदा हो जाता है। यही आम अब ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के लिए भेजा है। बंगाल के फेमस हिमसागर, फजली, लंगड़ा और लक्ष्मण भोग आम इस बार ममता बनर्जी ने मोदी के लिए भेजे हैं।
खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी की तरफ से आमों को एक खूबसूरत पेटी में पीएम मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास भेजा गया है। आमों की ऐसी ही पेटी ममता की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और चीफ जस्टिस डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ को भी भेजी गई है। मोदी, राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस तक आम वाली खूबसूरत पेटी अगले एक-दो दिन में पहुंचने की संभावना है। ममता बनर्जी ने आमों की पेटी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के लिए भी भेजी है। हसीना और ममता में काफी दोस्ती है। हसीना भी पहले ममता के लिए हरिभंगा आम भेजती रही हैं।
मोदी और ममता के बीच सियासी अदावत पुरानी है, लेकिन दोनों के बीच ये करीबी रिश्ता भी कम पुराना नहीं है। खुद मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ममता दीदी उनके लिए साल में एक-दो बार खुद कुर्ते पसंद कर भेजती हैं। मोदी ने ये भी बताया था कि ममता ने उनके लिए मिठाई भी कई बार भेजी।