newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyclone Yaas: PM मोदी के बंगाल दौरे से पहले विवाद, समीक्षा बैठक में शुभेंदु के शामिल होने पर ममता ने दिया बड़ा बयान!

Cyclone Yaas: दरअसल तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पीएम मोदी के साथ बैठक में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी होंगे तो वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज चक्रवात यास (Cyclone Yaas) के प्रभाव की समीक्षा के लिए ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पहले भुवनेश्वर (Bhubaneswar) पहुंचेंगे जहां वह एक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह बालासोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर के चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। वह बंगाल में भी समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। लेकिन पीएम मोदी के बंगाल दौरे से पहले राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamat Banerjee) ने कहा कि अगर पीएम मोदी के साथ बैठक में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) होंगे तो वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी  का ये पहला दौरा है। खबरों के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर शुभेंदु अधिकारी पीएम के साथ होने वाली आधिकारिक मीटिंग का हिस्सा होंगे तो वह खुद इस बैठक में नहीं जाएंगी। पीएम मोदी के साथ बैठक में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे।

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था और ममता ये चुनाव हार गई थीं।