newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee’s Objectionable Comment On Mahakumbh : ममता बनर्जी ने महाकुंभ को बताया ‘मृत्यु कुंभ’, बीजेपी भड़की, दिया चैलेंज, अगर हिम्मत है तो…

Mamata Banerjee’s Objectionable Comment On Mahakumbh : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरने का प्रयास किया। वहीं ममता के बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि वो मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए ऐसी टिप्पणी कर रही हैं।

नई दिल्ली। महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद होना ही है। दरअसल ममता ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ अब महाकुंभ नहीं रहा बल्कि अब यह ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है। साथ ही उन्होंने महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरने का प्रयास किया। वहीं ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘म‍ृत्यु कुंभ’ बताने पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए ऐसी टिप्पणी कर रही हैं।

बीजेपी नेता बोले, महाकुंभ को लेकर की गई इस प्रकार की टिप्पणी निंदनीय है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हिंदू आस्था को लेकर चोट की हो। अभी कल ही सरस्वती पूजा की मांग कर रहे बीजेपी विधायकों को पश्चिम बंगाल सदन से एक महीन के लिए बाहर कर दिया गया। सनातन का अपमान इंडिया एलायंस के डीएनए में है। दो दिन पहले लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। यह लोग एक वोट बैंक को खुश करने के लिए निरंतर हिंदू धर्म की आस्था को चोट करते हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं ममता बनर्जी को चैलेंज देता हूं कि अगर हिम्मत हो तो एक शब्द किसी भी मुसलमान रीति के खिलाफ, हज या ताजिया के खिलाफ बोलकर दिखाएं, तुरंत आपका ‘सिर तन से जुदा’ के आदेश हो जाएंगे।

आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा, महाकुंभ में अमीर, वीआईपी के लिए 1 लाख रुपये तक के शिविर की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। ‘मेला’ में भगदड़ की स्थिति आम है, लोग मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने महाकुंभ को लेकर क्या योजना बनाई है?