newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RG Kar Medical College Junior Doctors Strike : प्रदर्शन कर रहे जूनियर डाक्टरों को मनाने पहुंचीं ममता बनर्जी, चला इमोशनल कार्ड

RG Kar Medical College Junior Doctors Strike : पश्चिम बंगाल की सीएम ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से कहा, मैं यहां मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि आपकी बड़ी बहन के तौर पर आई हूं। मैं आप सभी से एक बड़ी बहन के रूप में अनुरोध करती हूं कि आप अपना विरोध वापस लें और काम पर लौटें।

नई दिल्ली। आरजी मेडिकल कॉलेज में डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में और ड्यटी के दौरान अपनी सुरक्षा संबंधी कुछ मांगों को लेकर कोलकाता में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अचानक ही स्वास्थ्य भवन पहुंची जिसके बाहर जूनियर डाक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने इस दौरान डाक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते की। पश्चिम बंगाल की सीएम ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से इस बात का वादा किया कि न्याय के लिए वह उनके साथ खड़ी रहेंगी। ममता बनर्जी ने कहा, मैं यहां मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि आपकी बड़ी बहन के तौर पर आई हूं।

सीएम ने कहा, मैं आप सभी से एक बड़ी बहन के रूप में अनुरोध करती हूं कि आप अपना विरोध वापस लें और काम पर लौटें। आपको बता दें कि आरजी कर हत्या मामले से जुड़े केस की सुनवाई के दौरान 9 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने बताया था कि डॉक्टर की हड़ताल के चलते इलाज के अभाव में 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने डाक्टरों से काम पर लौटने का आह्वान किया था। शीर्ष अदालत ने डॉक्टरों से कहा था कि 10 सितम्बर शाम 5 बजे तक काम पर लौट जाएं।

कोर्ट ने डाक्टरों को आश्वस्त किया था कि उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बावजूद डाक्टरों ने हड़ताल जारी रखी। दो दिन पहले ही ममता बनर्जी ने जूनियर डाक्टरों के 15 सदस्यीय बातचीत के लिए सचिवालय में बुलाया था लेकिन डाक्टर वार्ता के लिए नहीं पहुंचे। ममता बनर्जी ने लगभग दो घंटे तक डाक्टरों का इंतजार करने के बाद कहा था कि मैं बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं कि हम डॉक्टरों को काम पर वापस नहीं ला सके। मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। मुझे सत्ता का लालच नहीं है।