
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तेवर दिखाते हुए नीति आयोग की बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गईं। बैठक से बाहर निकल ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अपनी बात रखने के लिए सिर्फ पांच मिनट का समय दिया गया और मेरा माइक बंद कर दिया गया, जबकि अन्य एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 20 मिनट तक बोलने दिया गया। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने ममता के इस दावे का खंडन किया है। सरकार की तरफ से यह कहा है कि उनके बोलने का समय समाप्त हो गया था लेकिन यहां तक कि इसे चिह्नित करने के लिए घंटी भी नहीं बजाई गई।
It is being claimed that the microphone of CM, West Bengal was switched off during the 9th Governing Council Meeting of NITI Aayog#PIBFactCheck
▶️ This claim is #Misleading
▶️ The clock only showed that her speaking time was over. Even the bell was not rung to mark it pic.twitter.com/P4N3oSOhBk
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 27, 2024
आपको बता दें कि नीति आयोग की इस बैठक को लेकर शुरू से ही काफी गहमा गहमी मची हुई है। विपक्ष के इंडी गठबंधन ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। ऐसे में ममता बनर्जी ने विपक्ष के बहिष्कार को दरकिनार करते इस बैठक में शामिल होने की बात कहकर सबको चौंका दिया था। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मेरा अपनाम है और अब मैं भविष्य में इस तरह की कोई भी मीटिंग अटैंड नहीं करूंगी। ममता ने कहा कि जब मैंने पश्चिम बंगाल के लिए फंड की मांग की तो मेरा माइक बंद कर दिया गया। ममता ने कहा कि नीति आयोग को खत्म करके प्लानिंग कमीशन को लागू करने की मांग की।
Top govt sources on @MamataOfficial alleging her microphone was shut during the @NITIAayog meeting is not correct. The clock only showed that her speaking time was over. Even the bell was not rung to mark it. Alphabetically, her turn would have come after lunch. She was…
— 🦏 Payal M/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) July 27, 2024
पहले ऐसी चर्चा थी कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी नीति आयोग की आज की बैठक में हिस्सा लेंगे लेकिन वो बैठक में नहीं पहुंचे। इसके अतिरिक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में नीतीश के बैठक से नदारद रहने पर भी सवाल उठ रहे हैं। नीति आयोग की आज की बैठक की थीम ‘विकसित भारत @2047’ रखी गई है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर फोकस है। ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक में राज्य सरकारों की ओर से नीति आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से संचालित होने वाली योजना पर चर्चा होगी।