newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story Row: ‘यह सब वोट बैंक की राजनीति है’, ममता ने लगाया द केरला स्टोरी पर बैन, तो अनुराग ठाकुर ने ऐसे दिखाया आईना

ममता ने अपने इस कदम के बारे में कहा कि राज्य में शांति-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फिल्म पर बैन लगाने का फैसला किया गया है, क्योंकि इस फिल्म में एक वर्ग विशेष की छवि को नकारात्मक रूप में पेश किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। उधर, फिल्म निर्देशक विपुल शाह ने ममता के उक्त फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट जाने का ऐलान किया है। बहरहाल, फिल्म को लेकर विवाद जारी है।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगाने के बाद घमासान छिड़ गया है। बीजेपी ममता के इस कदम का विरोध कर रही है। बीजेपी ने इस कदम को अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात करार दिया है। अमित मालवीय ने ट्वीट कर ममता द्वारा फिल्म पर बैन लगाने के फैसले की आलोचना की है। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक विपुल शाह ने भी फिल्म पर बैन लगाने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसके विरोध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का भी ऐलान किया है। वहीं, अब ममता द्वारा फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Anurag Thakur

क्या बोले अनुराग ठाकुर

दरअसल, अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी ने फिल्म पर यह प्रतिबंध वोट बैंक की राजनीति और सियासी फायदे को ध्यान में रखते हुए एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी जाती है, लेकिन विडंबना देखिए कि ममता इस पर कुछ नहीं बोलती है, लेकिन फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोच रही है। ममता को उन बेटियों से कोई लेना-देना नहीं है, जिनकी जिंदगी लव जिहाद का शिकार होकर बर्बाद हुई है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि फिल्म पर बैन लगाकर यह लोग आतंकवादी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। यही तुष्टिकरण की राजनीति देश की बेटियों का भविष्य बर्बाद कर रही है।

उधर, केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आप लोग कोर्ट जाकर सच्चाई को नहीं झुठला सकते हैं और सच्चाई यही है कि लव जिहाद के तहत बेटियों की जिंदगी बर्बाद की जा रही है। ऐसी सूरत में इस फिल्म ने हमें सतर्क होने के संकेत दिए हैं। विरोध करने वाले इसे प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। बता दें कि बीजेपी जहां इस फिल्म का समर्थन कर रही है, तो वहीं कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिल्म को लेकर जारी विरोध पर कहा था कि यह आप लोगों की केरला स्टोरी हो सकती है, लेकिन हमारी नहीं है। उधर, ममता के इस कदम पर बीजेपी के आईटी विभाग के प्रभारी ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए।

the kerla story 12

क्या बोलीं ममता

वहीं, ममता ने अपने इस कदम के बारे में कहा कि राज्य में शांति-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फिल्म पर बैन लगाने का फैसला किया गया है, क्योंकि इस फिल्म में एक वर्ग विशेष की छवि को नकारात्मक रूप में पेश किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। उधर, फिल्म निर्देशक विपुल शाह ने ममता के उक्त फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट जाने का ऐलान किया है। बहरहाल, फिल्म को लेकर विवाद जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।