WB: CM ममता के मंत्री का बड़ा खुलासा, बताया इस हिंसा के पीछे किसका था कसूर?

ममता सरकार में मंत्री अरूण रॉय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बात में कोई दो मत नहीं है कि इसमें पुलिस की खामी उजागर होती है। यह सबकुछ साजिश के तहत हुआ है, जिसकी जांच अनिवार्य है। उधर, अरूण ने कहा कि इस हिंसा में पुलिस की भी गलती शामिल है।

सचिन कुमार Written by: April 1, 2023 5:31 pm

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर बंगाल सहित अन्य राज्यों से हिंसा की खबरें प्रकाश में आई थीं। जिसके बाद जहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठे, तो वहीं दूसरी तरफ सियासी पारा भी अपने चरम पर पहुंचा। हिंसा की शुरुआत सबसे पहले बंगाल के हावड़ा में हुई। जहां रामनवमी के मौके पर विशेष समुदाय की ओर से पथराव और आगजनी की गई। पथराव की जद में आकर कई लोग चोटिल हो गए। उधर, हावड़ा में हुई हिंसा के बाद ममता सरकार बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है। इस हिंसा को ममता सरकार बीजेपी की साजिश बता रही है, तो वहीं बीजेपी इसका जिम्मेदार ममता को ठहरा रही है। फिलहाल दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। अब सिलसिला कब तक जारी रहेगा। ये तो फिलहाल कह पाना मुश्किल है, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि ममता के मंत्री ने इस हिंसा पर बड़ा खुलासा किया है।

आपको बता दें कि ममता सरकार में मंत्री अरूण रॉय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बात में कोई दो मत नहीं है कि इसमें पुलिस की खामी उजागर होती है। यह सबकुछ साजिश के तहत हुआ है, जिसकी जांच अनिवार्य है। उधर, अरूण ने कहा कि इस हिंसा में पुलिस की भी गलती शामिल है। पुलिस को मामले को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए था। ममता के मंत्री ने माना कि यह सबकुछ पुलिस की खामी का नतीजा है।

गौरतलब है कि बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने सामने आ चुकी है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। मामले की जांच एनआईए या सीबीआई से कराने की मांग की जा रही है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले को संज्ञान में लेने के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से फोन पर बात की है। बहरहाल, अब इस पूरे मसले को लेकर आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।