
नई दिल्ली। डेटिंग ऐप के जरिए बनी महिला फ्रेंड के झांसे में आकर एक शख्स ने अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दी। यह मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। यहां के सेक्टर 76 में रहने वाले दलजीत सिंह दिल्ली की एक कंपनी में डायरेक्टर हैं। उनकी उम्र लगभग 46 साल है और उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। अकेलापन दूर करने के लिए उन्होंने एक डेटिंग ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाया। इस ऐप के जरिए अनीता नाम की एक महिला से उनकी दोस्ती हो गई। अनीता ने दलजीत को झांसे में लिया और 6.5 करोड़ रुपए की चपत लगा दी।
दलजीत के मुताबिक हुआ यह कि कुछ दिन बात करने के बाद अनीता ने उन्हें मुनाफे का लालच देकर कुछ कंपनियों में निवेश करने के लिए कहा। उसने तीन वेबसाइट बताईं। अनीता की बातों में आकर दलजीत ने अनीता की बताई एक वेबसाइट पर 3.2 लाख रुपये निवेश कर दिए और कुछ ही घंटों में 24 हजार रुपये का मुनाफा हो गया। इस मुनाफे की रकम में से दलजीत ने 8 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किए जिसमें कोई दिक्कत नहीं हुई। इसके बाद दलजीत को अनीता की बात पर और विश्वास हो गया। इसके बाद दलजीत ने करीब 4.5 करोड़ रुपये जो उसकी जीवन भर की कमाई थी, अनीता के कहे अनुसार निवेश कर दिए। इतना ही नहीं अनीता के कहने पर दलजीत ने 2 करोड़ रुपये का लोन भी ले लिया और लोन की रकम को भी इन्वेस्ट कर दिया।
दलजीत ने 25 अलग-अलग खातों में 30 बार में यह रकम ट्रांसफर की। दलजीत को बेवसाइट पर 2 करोड़ रुपए मुनाफा दिखाई दे रहा था। जब उन्होंने मुनाफे की रकम खाते में ट्रांसफर करनी चाही तो उन्हें टैक्स के रूप में इस रकम का 30 फीसदी जमा करने को कहा गया। जब दलजीत ने ऐसा नहीं किया तो उससे संपर्क खत्म कर दिया गया। इसके बाद दलजीत को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस कंप्लेन कराई। जांच में पता चला की जिस अनीता नाम की लड़की से दलजीत बात कर रहा था वो फर्जी एकाउंट था। पुलिस फिलहाल केस की पड़ताल कर रही है।