नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शराब के ठेके पर बुर्का पहने दो मुस्लिम युवतियों को कुछ लोग देखते है और उन्हें बीयर खरीदने पर सिर कलम करने धमकी देते है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बकरा बाजार का बताया जा रहा है। वीडियो में शख्स और मुस्लिम युवती के बीच नोकझोंक हो रही है। वो कहता है कि मुस्लमानों की नाक कट रही है। हालांकि मुस्लिम युवती कहती है कि वो शराब नहीं बीयर खरीद रही है। मुस्लिम युवती आगे ऐसे गलती नहीं दोहराने की बात कहती है। आगे वो धमकी देते हुए कहता है कि दोनों की गर्दनउतार लूंगा, चाहे मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े। मेरे ऊपर 5-7 केस है।
इसके बाद मौके पर कई लोग आ जाते है। शख्स अन्य को बताता है कि ये दोनों मार्केट में बीयर खरीद रही है। हमारी बेइज्जती हो रही है हिंदुओं के सामने। इसके बाद दूसरा शख्स मुस्लिम युवती को धमकाने लगता है। सोशल मीडिया पर मुस्लिम युवती की बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
“बेइज्जती हो रही है वहां हिंदुओं के सामने यार…”
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम महिला को शराब के ठेके पर बीयर खरीदते देखा तो एक आदमी ने दी सिर कलम करने की धमकी, बोला: गर्दन तेरी उतार लूंगा, चाहे जेल जाना पड़ जाए, 4-5 केस हैं मेरे ऊपर।#Muzaffarnagar #ViralVideo #वायरल_यूपीतक pic.twitter.com/0SKZFnVY3Z
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 12, 2023
वायरल वीडियो के अनुसार, बुर्का पहने मुस्लिम महिलाएं सरकारी दुकान से शराब खरीद रही थी। इस दोनों महिलाओं का कुछ लोगों ने पीछा किया और उन्हें शराब खरीदने से रोका। इतना ही नहीं युवकों ने मुस्लिम युवती के शराब खरीदने पर आक्रोश भी जाहिर किया। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।