newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Man Throws Liquid On Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल पर शख्स ने फेंका तरल पदार्थ, आप समर्थकों ने की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

Man Throws Liquid On Arvind Kejriwal : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान यह घटना घटी। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंकने की कोशिश की गई। उन्होंने दावा किया कि उस शख्स के हाथ में माचिस भी थी और वो स्प्रिट फेंककर आग लगाना चाहता था। आप नेताओं ने जहां इस घटना के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है तो वहीं बीजेपी ने इसे केजरीवाल की नौटंकी करार दिया है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर एक शख्स ने कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान यह घटना घटी। इस दौरान आप समर्थकों ने उस शख्स को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में उसे पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि केजरीवाल पर जो तरल पदार्थ फेंका गया वो स्प्रिट है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप नेताओं ने जहां इस घटना के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है तो वहीं बीजेपी ने इसे केजरीवाल की नौटंकी करार दिया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पदयात्रा के दौरान लोगों से हाथ मिलाते हुए मिल रहे हैं। तभी एक शख्स अचानक उनकी तरफ लिक्विड जैसी कोई चीज फेंक देता है। फिलहाल पुलिस उस शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। उधर, आम आदमी पार्टी ने इसमें बीजेपी की साजिश होने का आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंकने की कोशिश की गई। उन्होंने दावा किया कि उस शख्स के हाथ में माचिस भी थी और वो स्प्रिट फेंककर आग लगाना चाहता था।

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है। राघव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को करोड़ों लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है, उनका कोई बुरा नहीं कर सकता। केजरीवाल के साथ पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। अभी तीन दिन पहले ही केजरीवाल की कार पर किसी ने चप्पल फेंक दी थी। केजरीवाल नांगलोई में रंगदारी के लिए हुई फायरिंग के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। इससे पहले साल 2016 में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान भावना अरोड़ा नाम की एक युवती ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर स्याही फेंक दी थी।

उधर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप नेताओं के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आते ही अरविंद केजरीवाल की नौटंकी शुरू हो जाती है। केजरीवाल कभी अपने ऊपर स्याही फिंकवाते हैं तो कभी चेहरे पर थप्पड़ खाते हैं और इसके लिए वह बीजेपी को जिम्मेदार ठहराएंगे। आज वह बिना अनुमति के घूम रहे थे तभी एक बस मार्शल ने उन पर गंदा पानी फेंका और इसको ये बीजेपी की साजिश बता रहे हैं, ये नौटंकी नहीं चलेगी।