नई दिल्ली। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध की जद में आकर अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते दिनों रविवार को खबर आई कि युद्ध में हमास लड़ाकों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली भारतीय मूल की तीन महिलाओं की मौत हो गई। उधर, भारत सरकार ने युद्धग्रस्त इजराइल में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने के लिए ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है, जिसके बाद अब तक सैकड़ों लोगों की सकुशल स्वदेश वापसी हो चुकी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुश्किल घड़ी में इजराइल का समर्थन करने का ऐलान कर चुके हैं। भारत और इजराइल की मित्रता तो जगजाहिर है, लेकिन इस बीच हमारे देश में कुछ ऐसे नेता हैं, जिनका प्यार लगातार फिलिस्तीन और आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों के प्रति जिस तेजी से उमड़ रहा है। वहीं, उसी तेजी से भारत में राजनीति भी हिलोरे मार रही है।
दरअसल, कई राजनेता अब खुलकर फिलिस्तीन के समर्थन में आ रहे हैं, जबकि केंद्र की मोदी सरकार इजराइल का समर्थन करने का आधिकारिक रूप से ऐलान कर चुकी है, लेकिन भारत सहित समस्त विश्व के मुस्लिम फिलिस्तीन का समर्थन कर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की जमकर आलोचना कर रहे हैं, जिसे लेकर भारत में राजनीति गरमा गई है। कुछ बीजेपी नेताओं ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर हमारे देश में कोई-भी हमास के लड़ाकों का समर्थन कर रहा है, तो इसका सीधा मतलब हुआ कि वो आतंकी संगठन है और देश के विरोध में काम कर रहा है।
बीते दिनों एएमयू के विधार्थियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में लंबा काफिला निकाला था, जिसके बाद सीएम योगी ने कड़ा रुख अख्तियार कर दो टूक कह दिया था कि अगर कोई भी फिलिस्तीन का समर्थन करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिस पर ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मैं फिलिस्तीन का झंडा तिरंगे के साथ लेकर जाऊंगा, जो करना है, कर लेना। जिसके बाद प्रदेश में जमकर राजनीति देखने को मिली थी। वहीं, अब इस पूरे विवाद पर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद से माना जा रहा है कि विपक्षी दल और बीजेपी आमने-सामने आ सकती है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।
Congress leader Mani Shankar Aiyar, BSP MP Danish Ali, CPI (ML) general secretary Dipankar Bhattacharya, Samajwadi MP Javed Ali Khan & JDU leader K C Tyagi among others reach Palestine Embassy in an expression of solidarity with people of Palestine.
They should not just express… pic.twitter.com/K91yVwJ72k
— News Arena India (@NewsArenaIndia) October 16, 2023
खबर है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली, माकपा नेता डी राजा, समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान और जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी फिलिस्तीन का समर्थन करने उनके एबेंसी पहुंचे। इन सभी नेताओं ने फिलिस्तीन के समर्थन में अपनी एकजुटता प्रकट की है, जिसे लेकर अब राजनीतिक घमासान तेज हो चुका है। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने आधिकारिक रूप से इजराइल का समर्थन करने का ऐलान किया है, लेकिन इसके बावजूद भी जिस तरह से विपक्षी दल फिलिस्तीन के समर्थन में अपना प्रेम दिखा रहे हैं, उसे लेकर आगामी दिनों में राजनीतिक घमासान देखने को मिल सकता है।
बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर समुद्र, जल और थल मार्ग से 4 हजार से भी अधिक रॉकेट दागे थे, जिससे पूरा दक्षिण इजराइल पूरी तरह से दहल गया था। उधर, बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन से बदला लेने की कसम खाई है। इस संदर्भ में बीते रविवार को उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आपातकालीन बैठक भी की थी, जिसमें कई फैसले लिए गए। उधर, अमेरिका ने भी इजराइल का समर्थन करने का ऐलान किया है।