newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: ‘मणिपुर जल रहा है और PM अमेरिका जा रहे हैं’.. कांग्रेस ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर साधा निशाना

Congress: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि विश्वगुरु पीएम मोदी मणिपुर की बात कब सुनेंगे? शांति की एक सीधी-सादी अपील करने के लिए वो देश से कब बात करेंगे? इतना ही नहीं उन्होंने ये भी सवाल किया कि पीएम मोदी कब केंद्रीय गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से शांति स्थापित करने में नाकामयाब रहने के पीछे की वजह को लेकर जवाब मांगेंगे, लेकिन अबतक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

नई दिल्ली। बीते लंबे समय से मणिपुर में जो जातीय संघर्ष और हिंसा का दौर चल रहा है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। गृहमंत्री अमित शाह की सख्ती के बाद भी हालात बेहतर नहीं हो सके हैं। लगातार बिगड़ते मणिपुर के माहौल के बीच कांग्रेस ने भी अब केंद्र सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे मणिपुर में हो रही भीषण संघर्ष पर एक भी शब्द बोले बिना अमेरिका जा रहे हैं। जबकि राज्य पिछले 49 दिनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है। क्या पीएम के तौर पर उन्हें इस बारे में कुछ बोलना नहीं चाहिए था।

आपको बता दें कि केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए ये भी कहा कि, “मणिपुर में एक तरफ सैकड़ों लोगों की मौत हुई, हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए, न जाने कितने चर्च और मंदिरों को नष्ट कर दिया गया और हिंसा की आग अब मिजोरम की तरफ भी बढ़ती जा रही है। हमारी पार्टी के और मणिपुर के नेता हिंसा के शुरूआती दौर से ही उनसे इस मामले में दखल देने की मांग कर रहे हैं लेकिन अबतक कोई सोल्यूशन तो बीजेपी ने नहीं दिया बल्कि हर गुजरते दिन के साथ वो हिंसा को लंबा और कर रहे हैं।”

गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि विश्वगुरु पीएम मोदी मणिपुर की बात कब सुनेंगे? शांति की एक सीधी-सादी अपील करने के लिए वो देश से कब बात करेंगे? इतना ही नहीं उन्होंने ये भी सवाल किया कि पीएम मोदी कब केंद्रीय गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से शांति स्थापित करने में नाकामयाब रहने के पीछे की वजह को लेकर जवाब मांगेंगे, लेकिन अबतक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।