newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Excise Scam Delhi: शराब घोटाले में CBI के हाथ लगा मनीष सिसोदिया का सबसे बड़ा राजदार, इन बातों को लेकर कर सकता है बड़े खुलासे

Excise Scam Delhi: लगातार जांच में जुटी सीबीआई ने नोएडा से 12 मई को अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया जोकि इंडिया अहेड नाम के न्यूज चैनल के कॉर्मशल हेड और प्रोडक्शन कंट्रोलर के पद पर कार्यरत हैं। खबर तो ये भी है कि कोर्ट ने अरविंद को 18 मई तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है।

नई दिल्ली। कथित आबकारी घोटाले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बुरी तरह सवालों के घेरे में फंसी हुई है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोपों में ही जेल की सजा काट रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस भी सीबीआई के साथ मिलकर इस केस की छानबीन में जुटी हुई है। लेकिन इस जांच में मुख्य भूमिका में सीबीआई ही है। इस घोटाले से जुडी एक और बड़ी कामयाबी सीबीआई के हाथ लगी है। खबर है कि, एजेंसी ने नॉएडा से संचालित होने वाले एक न्यूज चैनल के बड़े अधिकारी को अरेस्ट किया है। उसपर हवाला के जरिए आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रही कंपनी के पास गोवा में 17 करोड़ रुपए पहुंचाने के आरोप लगे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बारे में अधिक जानकारी सीबीआई से जुड़े गुप्त सूत्रों से लगी, जिनके मुताबिक चैनल हेड की गिरफ्तारी के बाद अब इस इस रहस्य का पर्दाफाश हो सकता है कि आखिरकार हवाला का वो पैसा कहां से आया और कहां उस पैसे को भेजने के लिए उसने काम किया। शराब घोटाले में यही सबसे बड़ा सवाल है जिसका जवाब बहुत हद तक नहीं मिला है। आम आदमी पार्टी के कई नेता और खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जांच एजेंसियों से अक्सर ये पूछते हुए सुने जाते हैं कि अगर हमारे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया ही था तो वो पैसा भी तो पता चलना चाहिए कि आखिर गया कहां।

गौर करने वाली बात ये है कि इस मामले की लगातार जांच में जुटी सीबीआई ने नोएडा से 12 मई को अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया जोकि इंडिया अहेड नाम के न्यूज चैनल के कॉर्मशल हेड और प्रोडक्शन कंट्रोलर के पद पर कार्यरत हैं। खबर तो ये भी है कि कोर्ट ने अरविंद को 18 मई तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रिमांड के दौरान आरोपी का कुछ गवाहों से आमना-सामना कराया गया है। उनका मोबाइल फोन जब्त किया जा चुका है और वॉट्सऐप चैट, कॉल्स के रूप में कुछ महत्वपूर्ण डेटा मिला है। डिजिटल और अन्य दस्तावेजी सबूतों से उनका सामना कराया जा रहा है।’ जिसके बाद ही आगे की जांच को इस व्यक्ति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। एजेंसी लगातार हवाला के पैसे को ट्रेस करने के प्रयास में जुटी हुई है।