नई दिल्ली। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में दिए गए उलजुलूल बयान के खिलाफ कल अंबेडकर स्मारक पर धरना देने का ऐलान किया है। इस धरने में उनके साथ हम और बीजेपी के नेता भी शामिल होंगे। इस धरने को व्यापक रूप देने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसमें बड़ी संख्या में नेता शामिल होंगे। बता दें कि बीते दिनों आरक्षण विधेयक पेश होने के दौरान सीएम नीतीश ने वरिष्ठ नेता जीतनराम मांझी को भरी विधानसभा में जलील किया था। उनके साथ तू-तड़ाक वाली भाषा का उपयोग किया था, जिसे लेकर मुख्यमंत्री की खूब आलोचना हुई थी।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में आरक्षण बिल को पेश करने के दौरान वरिष्ठ नेता जीतनराम मांझी के साथ तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई कि मैंने इसे सीएम बना दिया था। वो तो शुक्र है कि मुझे मेरे लोगों ने एहसास दिलाया कि आप गलत कर रहे हैं, तो मुझे दोबारा से सीएम पद ग्रहण करना पड़ा, नहीं तो सियासी मोर्चे पर मुझे बड़ा झटका लगता। दरअसल, हुआ यूं था कि सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में आरक्षण बिल पेश कर रहे थे, तभी विपक्ष की ओर से जीतनराम मांझी इस बिल के विरोध में बोलने के लिए खड़े हुए, तो उनके साथ सीएम ने ऐसी अभद्र भाषा का उपयोग किया, जिसकी अब आलोचना की जा रही थी।
वहीं, जीतनराम मांझी ने मीडिया से बातचीत के दौरान भी सीएम नीतीश द्वारा विधानसभा में की गई इस बदतमीजी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वो नीतीश से राजनीति में वरिष्ठ हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नीतीश ने उनकी वरिष्ठता का मान नहीं रखा, जिससे जाहिर है कि अब उनका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है। मांझी ने कहा था कि कोई है, जिसे सीएम बनने की बड़ी जल्दी है, इसलिए वो नीतीश कुमार को विषैला पदार्थ खिला रहा है, जिससे उनका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है।
उधर, इससे पहले नीतीश कुमार ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए महिलाओं के संदर्भ में अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने भरी विधानसभा में पूरा सेक्स ज्ञान दे दिया था, जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने विधानसभा में सबके सामने माफी मांगी, लेकिन इसके बाद भी लोगों का गुस्सा उनके खिलाफ नहीं थमा। उधर, बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में नीतीश कुमार द्वारा दिए गए सेक्स ज्ञान को लेकर जमकर उनकी निंदा की। उनकी जमकर क्लास लगाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को भी आड़े हाथों लिया। बहरहाल, अब जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया है, तो ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।