newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mann ki Baat : इमरजेंसी से लेकर बिपरजॉय तक, ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 102वे एपिसोड में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

Mann ki Baat Live: आज, 18 जून को सुबह 11 बजे, इस भाग का ब्रॉडकास्ट शुरू हुआ। इस माह का आखिरी रविवार, 25 जून, अमेरिका की यात्रा के दौरान पड़ रहा है। इसलिए “मन की बात” का प्रसारण इस बार आम समय से एक हफ्ते पहले किया जाना तय हुआ है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से परंपराओं को तोड़ने की कोशिश में हैं। उन्होंने इस बार मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के एक अपडेटेड समय पर प्रसारण करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम का 102वां भाग, जो सामान्यतः एक तय वक्त पर प्रसारित होता है, इस बार सामान्य समय से पहले ही प्रसारित किया जाएगा। आज, 18 जून को सुबह 11 बजे, इस भाग का ब्रॉडकास्ट शुरू हुआ। इस माह का आखिरी रविवार, 25 जून, अमेरिका की यात्रा के दौरान पड़ रहा है। इसलिए “मन की बात” का प्रसारण इस बार आम समय से एक हफ्ते पहले किया जाना तय हुआ है।

  • मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जल प्रबंधन और नौसना को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज ने जो कार्य किए वो आज भी भारतीय इतिहास का गौरव बढ़ाते हैं।’
  • उन्होंने मन की बात में जापान की मिया बाकी तकनीक से जंगल विकसित करने के बारे में बताया।
  • का हर एपिसोड जीवन से भरपूर है। सामूहिकता की भावना के साथ-साथ यह हमें कर्तव्य और समाज के प्रति सेवा की भावना से भर देता है।
  • भारत लोकतंत्र की जननी है। हम अपने लोकतांत्रिक आदर्शों को सर्वोपरि मानते हैं; हम अपने संविधान को सर्वोच्च मानते हैं।
  • जिस तरह से देश भर से लोग रथ यात्रा में शामिल होते हैं, वह अनुकरणीय है। यह आंतरिक विश्वास के साथ-साथ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का भी प्रतिबिंब है।
  • सभी से योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह: पीएम
  • आज देश के अलग-अलग राज्यों में नए उत्साह के साथ खेलों का आयोजन किया जाता है। वे खिलाड़ियों को खेलने, जीतने और हार से सीखने का मौका देते हैं।
  • हमारे खिलाडिय़ों के लिए यह महीना बेहद खास रहा है

चक्रवात बिपरजोय ने कच्छ क्षेत्र में भारी तबाही मचाई, लेकिन जिस तरह से कच्छ के लोगों ने इस प्राकृतिक आपदा से निपटा, उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में कच्छ के लोगों द्वारा इस तरह के खतरनाक चक्रवात का सामना करने में दिखाई गई बहादुरी और तैयारियों की सराहना की।

biparjoy cyclone

चक्रवात बिपारजॉय, एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान, कच्छ के तटीय इलाकों में आया, जिसने इस क्षेत्र पर अपना कहर बरपाया। शक्तिशाली हवाओं और भारी वर्षा ने व्यापक विनाश, पेड़ों को उखाड़ने, बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने और जीवन की हानि का कारण बना। चक्रवात ने तबाही के निशान छोड़े, कच्छ के निवासियों को संकट की स्थिति में छोड़ दिया।

अमेठी के गौरीगंज के रणन्जय सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के मा. उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  के साथ जनसभा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का प्रसारण सुनते हुए।