newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: संदीप घोष और अभिजीत मंडल के फोन में छिपे हुए हैं तमाम बड़े रहस्य, CBI ने कोर्ट में किए चौंकाने वाले खुलासे!

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: घोष ने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया और डॉक्टरों का एक तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया। उन्होंने बोर्ड की बैठक की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी भेजी थी। शाम 5 बजे यह बैठक बुलाई गई थी।

नई दिल्ली। जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी के मुताबिक, डॉ. घोष पर आपराधिक साजिश और सबूतों से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप हैं। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई का कहना है कि घटना के समय घोष जानबूझकर घटनास्थल से अनुपस्थित थे और पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि संदीप घोष किसी अन्य व्यक्ति से निर्देश ले रहे थे, जिसके चलते मामले में उनका संदेह और गहरा हो गया है। बुधवार (18 सितंबर) को अदालत में दिए गए बयान के अनुसार, सीबीआई को जांच में यह भी संदेह हुआ कि घोष पुलिस के साथ मिलकर मामले को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे।

कॉल डिटेल्स ने खोले कई राज

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने यह खुलासा किया है कि क्राइम सीन पर पुलिस के पहुंचने के बाद घोष अस्पताल पहुंचे। इससे पहले, उन्होंने कई बार ताला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल से बात की थी। सीबीआई का मानना है कि घोष और मंडल के मोबाइल फोन में इस केस से जुड़े कई अहम राज छिपे हो सकते हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि संदीप घोष ने अस्पताल के अन्य अधिकारियों से भी संपर्क साधा था, जिससे उनके इस साजिश में शामिल होने की आशंका बढ़ गई है।

घोष ने किया था तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन

घोष ने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया और डॉक्टरों का एक तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया। उन्होंने बोर्ड की बैठक की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी भेजी थी। शाम 5 बजे यह बैठक बुलाई गई थी।

क्राइम सीन से छेड़छाड़ के आरोप

सीबीआई की ओर से पहले भी आरोप लगाया जा चुका है कि क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसी कारण जांच एजेंसी ने संदीप घोष से कई बार पूछताछ की है, ताकि यह समझा जा सके कि उन्होंने घटना की सूचना मिलने के बाद क्या कदम उठाए थे। घोष की भूमिका पर संदेह तब और गहरा हुआ जब उनके फोन रिकॉर्ड्स और घटनास्थल से उनकी अनुपस्थिति की जांच की गई।

मंडल और घोष सीबीआई की हिरासत में

ताला थाना के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल और संदीप घोष दोनों को तीन दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है। उन पर अगस्त में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में साजिश और सबूतों को नष्ट करने के आरोप लगाए गए हैं। सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि किस तरह से मामले को प्रभावित किया गया और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।